Saturday, January 17, 2026

धांधली, BSP मजदूर उतरे सड़क पर, जमकर नारेबाजी, मांगा त्योहार से पूर्व बोनस..

भिलाई। भिलाई इस्पात संयत्र में ठेका मजदूरों को नियमित कर्मियों के बराबर एवं त्योहार पूर्व बोनस भुगतान की मांग की जा रही है। इसके अलावा ठेकेदारों द्वारा वेतन से उगाही और धांधली आदि मांगों को लेकर भारी संख्या में मजदूर सड़क पर उतरे। ठेका मजदूरों ने हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन के बैनर तले हल्ला बोला।बीएसपी के मुर्गा चौक पर लगभग 2 घंटे तक किए गए प्रदर्शन में त्योहार पूर्व बोनस सहित ठेकेदारों के द्वारा वेतन मे उगाही, बोनस में धांधली, अनियमित वेतन भुगतान पर आक्रोशित मजदूरों ने जमकर नारेबाजी की।

नियम का हवाला देने वाले ठेकेदार होशियार

महासचिव योगेश सोनी ने कहा कि बोनस भुगतान अधिनियम 1965 का हवाला देकर त्योहार गुजर जाने के बाद आधा बोनस भुगतान करने वाले बोनस में धांधली, फर्जी दस्तावेज जमा करने वाले, कम बोनस भुगतान करना, बोनस भुगतान के पश्चात भुगतान का आधा पैसा वापस मांगने वाले ठेकेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना लिया है। संगठन ने तय किया है कि श्रमिकों की शिकायत मिलने पर ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ प्रशासन, प्रबंधन और विजलेंस तक शिकायत करेंगे।

आईआर के महाप्रबंधक को बोनस सहित अन्य विषयों पर मांग पत्र सौंपा

  • त्योहार पूर्व हर हाल में ठेका श्रमिकों के खाते में बोनस भुगतान किया जाए।
  • उत्पादन और मुनाफे में बराबर की भागीदारी निभाने वाले ठेका श्रमिकों को बिना भेद भाव नियमित कर्मियों के बराबर 29500 बोनस भुगतान किया जाए।
  • बोनस अधिनियन के तहत 8.33% न्यूनतम बोनस एवं 20% अधिकतम बोनस दिया जा सकता है तो नियमित कर्मियों के बराबर की भागीदारी करने वाले ठेका श्रमिकों को 8.33% ही न्यूनतम बोनस क्यों?
  • ठेकेदार जो करोडो का मुनाफा अर्जित कर रहें, अर्जित मुनाफे से ठेका मजदूरों को अधिकतम बोनस भुगतान किया जाए।
  • बोनस भुगतान,वेतन भुगतान के पश्चात ठेकेदार द्वारा दबाव पूर्वक़ उगाही पर रोक लगाई जाए।
  • BAMS बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को कढ़ाई से लागू किया जाए।
  • बोनस भुगतान नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही की जाए।
  • बोनस भुगतान के पश्चात संगठन को डाटा उपलब्ध कराया जाए, ताकी श्रमिकों से बोनस भुगतान संभधित शिकायत पर उचित कार्यवाही की जा सके।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें