बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में NEET की तैयारी कर रहे छात्र संस्कार सिंह ने सरकंडा क्षेत्र स्थित घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली| पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी की सरकंडा थानाक्षेत्र के राजकिशोर नगर में सोमवार सुबह 21 वर्षीय छात्र संस्कार ने घर में रखी बंदूक से खुद को गोली मार ली।
जानकारी के अनुसार घटना के वक्त वह कमरे में अकेला था। देर रात अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह दरवाजा तोड़ा गया तो संस्कार खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता चित्रसेन सिंह बिल्डर्स का काम करते हैं। परिजनों का कहना है कि संस्कार पढ़ाई को लेकर तनावग्रस्त था। सोमवार को उसे भोपाल उच्च शिक्षा के लिए रवाना होना था। परिवार को उम्मीद थी कि पढ़ाई शुरू होने से उसका मनोबल बढ़ेगा, लेकिन इससे पहले ही उसने यह कदम उठा लिया।




