भिलाई। भाजपा पूर्व संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक शारदा गुप्ता ने घायल गायों के उपचार के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग हेतु प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्राचार किया था जिसे प्रधानमंत्री कार्यालय से कलेक्टर को निर्देशित किया गया है कि घायल पशुओं के उपचार हेतु एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए।
विदित हो कि बरसात के दिनों में गाय मक्खी मच्छर के काटने से बचने के लिए रोड पर आकर बैठ जाते हैं उनके रोड में बैठने कारण रोज कई गाय बछड़े मर रहे हैं व घायल हो रहे हैं गाय को हमने माता का दर्जा दिया और इन गौ माता को इस तरह वहां से कुचल जाना घायल पड़े रहना अधिकांश लोगों की भावनाए आहत होती है
इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए चलित एंबुलेंस जो कम से कम आधे घंटे में पहुंचकर इनका उपचार करें और 24 घंटे की सेवाएं उपलब्ध हो अभी कुछ वाहन चल रहे हैं मगर उनका संपर्क नंबर प्रॉपर नहीं है और समय पर नहीं पहुंचते उनके पहुंचने में 24 घंटे लग रहे हैं डायल 112 की तरह इन्हें आसानी से उपलब्ध हो सके ऐसी व्यवस्था सरकार द्वारा किया जाना चाहिए।
कुछ गौ सेवक अपना समय निकालकर इन गायो का सेवा करते हैं मगर वे संसाधन के अभाव में एवं आर्थिक सहयोग न मिलने के कारण पीछे हो जाते हैं । जो जीव प्रेमी है वह लगातार फोन करते हैं । मगरसुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती जिससे दिल दुखी हो जाता है। शारदा गुप्ता ने मांग की है शीघ्र चलित एंबुलेंस की व्यवस्था की जानी चाहिए।




