राजभवन और PHQ का टोह लेते एक और नक्सली गिरफ्तार…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नक्सलियों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। चार दिन पूर्व एक महिला समेत दो नक्सलियों के पकड़े जाने के बाद फिर एक नक्सली के पकड़े जाने की सूचना मिल रही है। सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया नक्सली राजभवन और PHQ का टोह लेते हुए पकड़ा गया। सूत्र बताते हैं कि नक्सली पुराना PHQ सिविल लाइन इलाके में घूमते हुए पकड़ा गया। हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, और न ही खबर आलोक इस खबर की पुष्टि करता है।पकड़े गए नक्सली का नाम रामा किचमा बताया जा रहा है। जानकारी मिली है कि किचमा भाठागांव में किराए के मकान में छिपकर रह रहा था।
बहरहाल पुलिस किचमा से पूछताछ कर रही है।




