दुर्ग। दुर्ग कादंबरी नगर निवासी 48 वर्षीय कारोबारी अनिल बंसल बुधवार सुबह से लापता है। आज उनकी कार व चप्पल अरसनारा गांव के पास शिवनाथ नदी के किनारे मिली। सूचना से हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है कि अनिल बंसल पेशे से राइस मिल ठेकेदारी करते हैं। 24 सितम्बर को वह क्रीमिश वाइट टी-शर्ट और ब्लू पैंट पहनकर घर से निकले थे। पुलिस ने बताया कि उनकी सफेद वैगनआर कार नंदनी थाना क्षेत्र के डूमा पथरिया के पास नदी किनारे मिली है। हालांकि एक और सूचना आ रही है कि उनकी कार व चप्पल अरसनारा गांव के पास शिवनाथ नदी के किनारे मिली है।परिजनों ने मोहन नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराईहै।
बंसल परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। वे दो भाइयों में से एक हैं। परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह पौने दस बजे रायपुर के लिए बोल कर घर से निकले थे। बुधवार दोपहर 12:40 दोस्त से लास्ट बातचीत की । उसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। परिजनों ने जानकारी देने वालों को 21 हजार इनाम देने की घोषणा की है।इधर दुर्ग पुलिस और SDRF की टीम शिवनाथ नदी में लगातार रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है।





