Saturday, January 17, 2026

माँ शेरावाली का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे कई भाजपा नेता…..

भक्तों के संघ लिया महाप्रसाद, रात में बड़ा संस्कृति आयोजन भी….

प्रदेश का सबसे बड़ा सेवा पंडाल, भक्तों के लिए विशेष इंतज़ाम – नवरात्र महोत्सव भिलाई। नवरात्र महोत्सव के पावन अवसर पर सार्वजनिक श्री दुर्गा समिति, खुर्सीपार द्वारा इस वर्ष भी प्रदेश का सबसे बड़ा सेवा पंडाल भव्य रूप से सजाया गया है। जहां मां शेरावाली की भव्य प्रतिमा भी स्थापित की गई है। जहां गुरुवार को माता रानी का दर्शन करने और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भाजपा के कई बड़े नेता पहुंचे। प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी, प्रदेश सह कार्यालय प्रभारी प्रितेश गाँधी और भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन सहित कई भाजपा पदाधिकारी पहुंचे। उन्होंने माता का दर्शन कर माता की आरती में शामिल हुए। इसके बाद पैदल यात्रा करते हुए मां बम्बलेश्वरी के दर्शन करने जाने वाले भक्तों को महाप्रसाद का वितरण सेवा पंडाल में सेवा भी की और फिर भक्तों के संघ महाप्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान सभी ने दया सिंह की खूब तारीफ की और भव्य सेवा पंडाल में माता के भक्तों की सेवा के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दी। यह आयोजन 22 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलेगा।

नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष और बोल बम सेवा समिति के संस्थापक माननीय दया सिंह की पहल पर हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं और पदयात्रियों के लिए विशेष सेवा व्यवस्था की गई है।सेवा पंडाल में आने वाले भक्तों के लिए निशुल्क जलपान, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा, गर्म पानी और मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। समिति का कहना है कि यह पंडाल केवल सेवा का केंद्र नहीं बल्कि भक्ति और सांस्कृतिक माहौल का संगम बनेगा।विशेष आकर्षणनवरात्र के दौरान धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला भी आयोजित होगी।25 सितम्बर को जबलपुर से आए सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रो. नीतू बुंदेला माँ विद्याधाम देवी जागरण की भक्ति संध्या प्रस्तुत करेंगे।

27 सितम्बर को गरियाबंद की सांस्कृतिक कला मंच टीम “रंग सरोवर” का आयोजन करेगी।29 सितम्बर को डोंडी लोहारा (बालोद) की छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक संस्था लोक सिरजन सांस्कृतिक प्रस्तुति देगी, जिसका संचालन संतोष देशमुख करेंगे।स्थान और समयदया सिंह ने बताया कि सेवा पंडाल खुर्सीपार, जी.ई. रोड, धर्मकाटा के सामने, भिलाई (जिला दुर्ग) में लगाया गया है। दिनभर सेवा और शाम को विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था की जाएगी।समिति ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित सेवा पंडाल पहुंचकर धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों का लाभ उठाएं और मां दुर्गा की आराधना में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें