भिलाई। महिला चेम्बर भिलाई का गरबा प्रशिक्षण में महिलाओं की भीड़ से स्वदेशी गरबा को लेकर बेहद उत्साह का माहौल दिख रहा है।महिला चेम्बर अध्यक्ष सुमन कनोजे ने बताया कि छ ग चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई की महिला विंग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य गरबा रास का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस वर्ष स्वदेशी का संदेश देने आयोजन को स्वदेशी गरबा का नाम दिया गया है।महामंत्री सविता शर्मा ने बताया कि स्वदेशी गरबा में स्वदेशी वस्तुओ की प्रदर्शनी लगाई जाएगी ।उन्होंने बताया कि टी दिवसीय गरबा प्रशिक्षण 23 से 25 तक आयोजित है।
प्रशिक्षण के दौरान भीड़ बया के रही कि सभी को महिला चेम्बर के आयोजन का बेसब्री से इंतजार है।कल प्रशिक्षण का अंतिम दिन होगा ।गरबा प्रशिक्षण देने ट्रेनर रुचि शर्मा,राज किशोर,उदिता तिवारी ,दिव्या चंद्राकर ने गरबा के कई स्टेप सीखाये।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए मुख्य रूप से अतिथिरजनी बघेल,डॉ सविता देशमुख,कोमल धनेसर,संगीता मिश्रा एवं संगीता पांडेय उपस्थित थे।सभी अतिथियों का स्वागत महिला चेम्बर ने किया।महिला चेम्बर के पदाधिकारी प्रभारीसरोजिनी पाणिग्रही, कार्यकारी अध्यक्षरश्मि वर्मा,कार्यकारी महासचिव सुनीता सोनी,हरप्रीत कौर ,जया शाह, पुष्पलता कर ,लक्ष्मी शाह,राधिका यादव,अमिता जैन,प्रीति देशमुख ,संजू साहू मिन्नती रथ,सबिता नाहक,झुन्नू पात्रा ज्योत्स्ना मलिक मीनाक्षी ,संध्या,इंद्रपाल,ज्योति शर्मा शुभ्रा उपस्थित थे।




