रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। राजधानी रायपुर, बेमेतरा, दुर्ग समेत अन्य कई जिलों में बुधवार सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में सुबह से हो रही बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिल गई है, लेकिन इसके साथ ही शहर के कई इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते रायपुर की कई सड़कों में जाम की स्थिति भी बन रही है।
- राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल चुका है।
- रायपुर, बेमेतरा, दुर्ग समेत अन्य कई जिलों में बुधवार सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है।
- मौसम विभाग ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के 25 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।





