आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा को किया गया जप्त
भिलाई। पुलिस ने बताया कि 24 सितम्बर को मूखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आज़ाद चौक ग्राम बोहरडीह में एक व्यक्ति अपने पास अवैध मादक पदार्थ गांजा रख कर विक्रय करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे है।
सूचना पर ग्राम बोहरडीह आज़ाद चौक जाकर घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति को पकड़ा गया गवाहो के समक्ष उक्त व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना नाम रोमनाथ साहू उर्फ रोमु बताया गया, उक्त व्यक्तियो की तलाशी लिए जाने पर एक सफेद रंग के थैले के अंदर में मादक प्रदार्थ गांजा बरामद किया गया। आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में नोटिस दिया गया जिसके द्वारा कोई दस्तावेज नहीं होना लिखित में जानकारी दिए जाने पर आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत आवश्यक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।




