भिलाई “बी.एस.पी.एक्स एम्प्लाइज हेल्थ एण्ड वेलफेयर समिति” का वार्षिक समारोह Annual General Meeting 2024-25 सम्पन्न हुई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ आर. के. श्रीवास्तव ने अपने उद् बोधन में समिति की सेवा भावना और कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला और बड़ी ही दृढ़तापूर्वक कहा कि हम समिति के हर सदस्य को जितना ज्यादा हो सके मार्गदर्शन देने के लिए कटिबद्ध हैं ।
समिति के मुख्य संरक्षक विजय बघेल के सामने उन्होंने अपनी दो माँगें रखी । प्रथम, टाऊनशिप में सियान सदन की स्थापना और दूसरा आयुर्वेदिक और नेचरोपैथी को मेडिक्लेम के अंतर्गत शामिल करना । श्री बघेल ने दोनों ही माँगों को उचित ठहराते हुए इन्हें पूरा होने तक प्रयास करने का आश्वासन दिया ।
संरक्षक श्री बघेल ने कहा कि सेवा भावना के उद्देश्य से निर्मित इस समिति ने एक नया अध्याय लिखा है । हम सब जनता की सेवा के उद्देश्य से ही जुड़ते हैं और जनता हमसे आश्वस्त होती है । इस समिति को मेरी जैसे भी और जो भी आवश्यकता होगी मैं उसके लिए अपना पूरा सहयोग दूँगा ।
समिति के संरक्षक,पाँचवी बार निर्वाचित हुए ओ.ए.के अध्यक्ष एन. के. बंछोर ने भी अपनी बात विस्तारपूर्वक रखी और कहा हम ओ.ए. के सदस्यों का जिस प्रकार से भी सहयोग करते हैं इस समिति को भी हमारा भरपूर समर्थन रहेगा ।

मंच पर ओ.ए.के पूर्व महासचिव परविंदर, भूतपूर्व जनरल मैनेजर नंदनवार, एम. डी. इंडिया के ब्रांच हेड हुसैन सिद्धिकी, स्टार हेल्थ इंसुरेंस के विश्वास, अनिल चौहान उपस्थित थे । सबने इस समिति की सराहना करते हुए अपने शब्दों से सदस्यों का मनोबल बढ़ाया ।
समारोह डॉक्टर्स भी उपस्थित थे । स्पर्श अस्पताल के डॉ. रजत देब, डॉ. राजीव पाल और डॉ. संजय सिंह ने बिमारियों के उपचार और उसका मेडिक्लेम से कँलेम के बारे में जानकारी दी । स्टार हेल्थ इंसूरेन्स के जनरल मैनेजर अनूप विश्वास ने अपने हेल्थ इंसुरेंस की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि कम से कम प्रिमियम में हम अधिक से अधिक बिमारियों को कवर करते हैं ।
एम.डी.इंडिया के ब्रांच हेड श्री हुसैन सिद्धिकी ने भी अपने सम्बोधन में टी.पी.ए.का अर्थ समझाते हुए कहा कि प्रिमियम के अनुसार कवरेज निर्धारित होता है और हम उसी निर्धारण के अनुसार मेम्बर्स को सेवा देते हैं और उनके क्लेम को पेमेंट के लिए आगे बढ़ाते हैं ।

इस बीच संचालन कर रहे समिति के ज्वाइंट सेक्रेटरी त्र्यम्बक राव साटकर ने सभा को जिम्मेदार लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि मैं आप सबसे अनुरोध करता हूँ कि सदस्य के आठ लाख को अलग-अलग बिमारियों में ना बाँटा जाए, वह जिस बिमारी से भी ग्रसित हो आठ लाख रूपये तक का पूरा क्लेम दिया जाए उसके बाद ही वह अपनी जेब से रूपये देगा । सबने इस बात का समर्थन किया ।
सभा को महासचिव रामजसपाल जो इस समिति के फाउंडर हैं अपना सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किये । कोषाध्यक्ष जहूर अहमद ने वर्ष 2024-25 का आय-व्यय का व्यौरा सदस्यों के सामने रखे ।
इस कार्यक्रम में सबसे शानदार बात यह रही कि बाहर बैठी स्पर्श अस्पताल से आए हुए नर्सेस, टेक्नीशियन, वार्ड ब्वाय आदि की उपस्थिति, जो निरंतर सदस्यों को अपनी सेवा देते हुए बी.पी. शुगर आदि की जाँच करते रहे । स्पर्श अस्पताल ने अपना पूरा अमला सेवा में ला दिया था, निश्चित रूप से वे बधाई के पात्र रहे ।
कार्यक्रम को त्र्यम्बक राव साटकर और राजेन्द्र जोशी के शानदार तालमेल के साथ संचालन ने बहुत ही रोचक बना दिया । कार्यक्रम का समापन पी.भानूजी राव के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ । उन्होंने समस्त अतिथियों और सदस्यों से आग्रह किया कि वे सभी भोजनोपरांत ही प्रस्थान करें ।
इस कार्यक्रम में समिति के समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें दिलीप डुम्बरे, श्री बी.एस.शास्त्री, श्री सहगल, सुरेश चंद्र, श्री शर्मा, जी.पी.तिवारी, डी. एस.ठाकुर, अनूप श्रीवास्तव, सुधाकर राव फूलमाली, नरेंद्र श्रीवास्तव, सतीश चौबे, भगवान सिंह सहित 150 se अधिक सदस्यों ने इस मीटिंग में भाग लिया .




