खैरागढ़ : इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के लोक संगीत एवं कला संकाय में कुलपति प्रो.(डॉ.) लवली शर्मा के मार्गदर्शन एवं अधिष्ठाता प्रो.डॉ. राजन यादव की अध्यक्षता में प्रश्नमंच प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।। सोमवार 22 सितंबर 2025 को आयोजित प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में इंफॉर्मेशन साइंटिस्ट एवं ग्रंथालय प्रभारी डॉ. जे. मोहन उपस्थित रहे।। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो.डॉ. राजन यादव ने विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियां की सराहना करते हुए कहा कि प्रयोग पक्ष के साथ सैद्धांतिक पक्ष की भी जानकारी आवश्यक है।। इसी ध्येय की पूर्ति के लिए कुलपति प्रो.डॉ. लवली शर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सम्पन्न किया जा रहा है।।
प्रश्नमंच प्रतियोगिता में विद्यार्थियों से छत्तीसगढ़ी गीत, छत्तीसगढ़ी मुहावरे, लोकोक्ति, वेशभूषा, व्यंजन एवं राज्य संबंधी सामान्य ज्ञान परक प्रश्न पूछे गये।। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की कुल 07 टीम गठित की गई थी।।जिसमें प्रत्येक टीम में 08 सदस्य थे, प्रतियोगिता में ग्रुप-बी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।। जिसमें सिद्धार्थ दिवाकर, कु. ईशा बघेल, कु. प्रीति साहू, कु. चंचल साहू, सूरज सिरमौर, कु. खुलेश्वरी पटेल, कु. यामिनी मानिकपुरी, कु. तुलेश्वरी शामिल थे।। द्वितीय स्थान ग्रुप-सी एवं ग्रुप-एफ ने प्राप्त किया।। ग्रुप-सी में हर्ष चन्द्राकर, कु. सुधा, कु. कीर्ति कुलदीप, कु. आसनी, श्री रामलाल साहू, कु. हेमपुष्पा, कु. पायल ओगरे व ग्रुप-एफ में कु. हर्षलता साहू, आशीष बघेल, कु. हुनर डड़सेना, महेश कुमार, कु. स्वप्नील देव नागेश, कु. नंदिनी, कु. मुस्कान, कु. रत्ना शामिल थे।। तृतीय स्थान गुप-जी ने प्राप्त किया, जिसमें कु. झरना देवहारी, कु. संध्या धुर्वे, उजित निषाद, तेजलाल, उदय प्रताप गेण्ड्रे, योगेश्वर प्रसाद, कु. संध्या पटेल, कु. लक्ष्मी साहू शामिल थे।। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ. दीपशिखा पटेल ने किया।। इस आयोजन में अतिथि व्याख्याता डॉ. राजकुमार पटेल, डॉ. विधा सिंह राठौर, डॉ. परमानंद पाण्डेय, शोध सहायक डॉ. बिहारी लाल तारम, संगतकार डॉ. नत्थू तोड़े व श्री रामचन्द्र सर्पे का विशेष योगदान रहा।। कार्यक्रम में दर्शक के रूप में लोक संगीत विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।।





