रायपुर। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में बिजली बिल के नाम पर जनता को लूटने, अघोषित बिजली कटौती व लो-वोल्टेज की समस्याओं को लेकर सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना-विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया है।
सभी जिलों में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतरकर आम जनता से बिजली के नाम पर सरकार द्वारा की जा रही लूट-डकैती के खिलाफ मुखरता से विरोध कर, फैसला वापस लेने तथा महँगाई से त्रस्त जनता को इस दुख से निजात दिलाकर राहत पहुँचाने और इस आंदोलन को जन-जन तक पहुँचाने की जिम्मेदारी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जारी रखेगी।
सरप्लस बिजली वाला राज्य होने के बावजूद रोज अघोषित बिजली कटौती व लो-वोल्टेज की समस्या सभी जगह लगातार बनी हुई है। इस बेचैनी व उमस भरी गर्मी में बिजली की दिक्कतों से आमजन परेशान हैं। लो-वोल्टेज से किसानों के सिंचाई पंप नहीं चल पा रहे, जिससे खेती चौपट होने का खतरा है। नए मीटर की अंधाधुंध रफ़्तार संदेह पैदा करती है।

इस ज़बर आंदोलन के तहत 23 सितंबर, मंगलवार को सुबह 10 बजे राजधानी के राजीव गांधी चौक, मोतीबाग के पास एकत्र होकर प्रदर्शन किया जाएगा। सभा पश्चात राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
रायपुर जिला में सुबह 10 बजे राजीव गांधी चौक, मोतीबाग में एकत्र होकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। तत्पश्चात राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिला अध्यक्ष गोपी साहू ने पार्टी के सभी लोगों के साथ आम जनता से इस आंदोलन में सहभागिता की अपील की है।”




