भिलाईl नवरात्री मे बम्लेश्वरी माता के दर्शन के लिए जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए दुर्ग में विशेष इंतजाम किए गए हैंl नवरात्रि के दौरान रात के समय बड़ी संख्या में भक्तों का जत्था डोंगरगढ़ रवाना हो रहा है l ऐसे में देवी भक्तों की सेवा–सत्कार के लिए मालवीय नगर चौक दुर्ग स्थित जी-ई सड़क किनारे युथ कांग्रेस प्रदेश सचिव रौनक सचदेव एवं एन.एस.यु.आई दुर्ग जिला अध्यक्ष गुरलीन सिंग व युथ ग्रुप ऑफ़ बाइक – कार रैली के अध्यक्ष अमन सागर के नेतृत्व मे भव्य पंडाल बनवाएं हैं।
पंडाल में बम्लेश्वरी देवी जी की प्रतिमा के साथ-साथ डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों को चाय,नाश्ता,भोजन,खाना और दवाईयां भी दी जा रही है. इस दौरान भक्तों के आराम करने की व्यवस्था भी की गई है. रायपुर की दिशा से आने वाले पदयात्रियों को मालवीय नगर दुर्ग स्थित जी-ई सड़क किनारे सुविधा मुहैया करवा रही है इनकी टीम पंडाल लगाकर भक्तों को चाय, पानी, फल, नाश्ता, खाना, दवाई उपलब्ध करवा रही है. सेवा पंडाल में पदयात्रियों की थकावट दूर करने के लिए बिस्तर – गद्दों का भी इंतजाम हैं. इसके अलावा डॉक्टर की टीम भी मौके पर मौजूद है।

हमें हमेशा अपने कर्तव्य को अध्यात्म मे लेकर निरंतर आगे बढ़ता रहना चाहिए है, पैदल यात्रियों के लिए इस पंडाल में फल, पानी, चाय, नाश्ता, खाना सहित डॉक्टरों ने मेडिकल कैंप भी लगाया है जो भक्तों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवा रही है. वहीं डोंगरगढ़ जाने वाले भक्तों का कहना है कि वो – रायपुर से निकले हैं. रायपुर से लेकर वाई शेप ब्रिज दुर्ग तक आने में मात्र एक ही पंडाल है, जो मालवीय नगर चौक दुर्ग में हैl इस पंडाल में चाय, नाश्ता, खाना और मेडिकल टीम सेवा में लगी है.मन्नत पूरी होने के बाद भक्त इसी तरह से पैदल यात्रा करके डोंगरगढ़ जाते हैं।
आपको बता दें कि नवरात्रि शुरू होने के साथ ही डोंगरगढ़ में विराजित माता बम्लेश्वरी जी का दर्शन करने बड़ी संख्या में भक्तों का जत्था पैदल जा रहा हैl दोनों ही नवरात्रि में पदयात्रा कर देवी भक्त डोंगरगढ़ रवाना होते हैं l इस बार भी नवरात्रि के पहले दिन से पदयात्रियों का डोंगरगढ़ जाना शुरु हो गया है।
इस अवसर पर सिमरणजीत सिंग, करण सागर, राजा इरफ़ान, तरणदीप सिंग, सोमेश, आमिर, करण, रोहित, तारिक, अनमोल, मोनू व आदि युवा 10 दिन पंडाल मे सुबह – शाम माता जी की आरती कर इनके साथ सेवा कर रहे है और दुर्ग जिले से भी डोंगरगढ़ जाते पदयात्रियो को रात मे टोर्च लाइट सुरक्षा दे कर दिन भर फल व ठंडा पानी और गरम चाय बिस्कुट व शाम रात को गरम भोजन& करवा के 24/7 दवाई और कूलर बिस्तर मे आराम करने की सेवा भी करवाया जा रहा है।





