Saturday, January 17, 2026

विद्युत मोटर पंप चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार..

आरोपी से चोरी की विद्युत मोटर पंप कीमती 10,000/- को किया गया जप्त

सोमनी। प्रार्थी के हवाले से पुलिस ने बताया कि बीते 12 सितम्बर को अपने निजी कृषि भूमि में सिंचाई कार्य हेतु 2 एचपी विद्युत मोटर पंप कीमती करीबन 10,000/- रूपये ठाकूरटोला नहर नाली में लगाया था, जिसे दिनांक 17.09.2025 को सुबह करीबन 07ः00 बजे खेत देखने गया तो मोटर पंप नही था, आसपास खोजबीन किये परंतु नही मिला कोई अज्ञात चोर मोटर पंप कीमती 10,000/- रूपये को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन भा0पू0से0 के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सोमनी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव द्वारा थाना सोमनी पुलिस का टीम गठित कर आरोपी पता तलाश दौरान मुखबीर एवं तकनीकी सहयोग से संदेही विक्की साहू निवासी ग्राम सुंदरा को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 16 सितंबर को अपने निजी काम कर सोमनी से बस से आते समय ग्राम मनकी अशोक लिलैण्ड शो-रूम के पास नहरनाली में लगे विद्युत मोटर पंप को देखा था। जिसे चोरी करने की योजना बनाया और दिनांक 17 सितम्बर को सुबह करीबन 05ः00 बजे अपने घर से पैदल ग्राम मनकी अशोक लिलैण्ड शो-रूम के पास जाकर नहरनाली में लगे विद्युत मोटर को चोरी कर ले जाना बताया।

चोरी की गयी विद्युत मोटर पंप को आरोपी विक्की साहू से विधिवत जप्त कर आरोपी विक्की साहू पिता मनेज साहू उम्र 25 साल निवासी ग्राम सुंदरा पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोमनी उ. नि. प्रमोद श्रीवास्तव, प्र0आर0 डूलेश्वर साहू, हेमंत अनंत, आर0 लीलाराम साहू, आर0, गुलाब चंद्राकर, जी0 शंकर राव, मोहम्मद सहबाज सिद्धिकी का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें