सरकारी विद्यालय समरसता की सबसे बड़ी प्रयोगशाला है :गजेंद्र यादव
केंद्रीय विद्यालय प्रगतिशील शिक्षक संघ रायपुर संभाग का अधिवेशन सम्पन्न
शैलेंद्र गिरी तीसरी बार अध्यक्ष, डॉ. अजय आर्य महासचिव निर्वाचित
भिलाई,दुर्ग। केंद्रीय विद्यालय प्रगतिशील शिक्षक संघ रायपुर संभाग का वार्षिक अधिवेशन रविवार को दुर्ग में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में संघ का त्रिवार्षिक चुनाव भी हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से शैलेंद्र गिरी तीसरी बार अध्यक्ष और डॉ. अजय आर्य महासचिव निर्वाचित हुए। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव का स्वागत शॉल, श्रीफल और माला से किया गया। साथ ही, दुर्ग नगर निगम के सभापति श्याम शर्मा का भी अभिनंदन किया गया।
अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री ने कहा कि-
शिक्षक समाज का निर्माता है और केवल नौकरी तक सीमित न रहकर सामाजिक दायित्व का भी निर्वाह करे।
नई शिक्षा नीति में सहायक वाचन को प्रोत्साहित किया जाएगा और बाराखड़ी पढ़ने-लिखाने की जिम्मेदारी अब स्पष्ट रूप से तय होगी।
केंद्रीय विद्यालय शहर के श्रेष्ठ विद्यालयों में गिने जाते हैं। सरकारी विद्यालय वास्तव में समरसता की प्रयोगशाला हैं, जहाँ अमीर-गरीब एक साथ पढ़ते हैं और संवेदनशीलता का विकास होता है।
निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए उन्होंने संदेश दिया कि वे अपनी जिम्मेदारी का निस्वार्थ भाव से निर्वहन करें और शिक्षक समाज के लिए भी समय निकालें।

चुनाव अधिकारी लोकेश सिंह की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुआ। महासचिव पद हेतु कमल सोनी ने डॉ. अजय आर्य का नाम प्रस्तावित किया, जिसका समर्थन जे.के. प्रधान (रायपुर), किस्मत मनवानी (जगदलपुर) एवं जी.के. चंद्राकर ने किया। प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से वर्तमान पदाधिकारियों पर विश्वास जताते हुए पुनः उन्हें पदभार सौंपा।
पुनर्निर्वाचित महासचिव डॉ. अजय आर्य ने आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“मैं शिक्षकों की आवाज बनकर कार्य करता रहूँगा और उनके अधिकारों व सम्मान के लिए पूरी निष्ठा से सक्रिय रहूँगा।” उन्होंने कहा –
“दुनिया के सभी शौक पाले नहीं जाते, काँच के खिलौने को हवा में उछाले नहीं जाते। मेहनत करने से जीत हो जाती है बहुत आसान, क्योंकि हर काम तक़दीर के भरोसे कभी टाले नहीं जाते।”
सभापति श्याम शर्मा जी के साथ गणमान्य मनीष साहू, कमल देवांगन, प्रमोद पाटिल, संजय अग्रवाल पार्षद भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आर पी सेहमी, महिला प्रतिनिधि राहत तसनीम, रेशु काकरान, मनोज भारद्वाज, शैलेंद्र गिरी, किशोर कुमार मनवानी, नील माधव, एसके वर्मा, कौस्तुभ नायक, सतीश धीवर, आशुतोष सिंह, विकास यादव, राजेश चंद्राकर, दिनेश पटले, जीपी पांडे, ए मन्ना डे, सुरेश कुमार ,डॉ. अजय आर्य, अरविंद श्रीवास, गणेशराम कावड़े, दिनेश ठाकुर सहित अनेक गणमान्य शिक्षक प्रतिनिधि इस अधिवेशन में उपस्थित रहे।





