सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में हुए गड़बड़ी के बिहान योजना में लापरवाही बरतने के मामले में जिला सीईओ बर्मन एक्शन लिया है। जिसके बाद अब उन्होंने शिकायतों की जांच और तथ्यों के आधार पर डीपीएम राजीव सिंह जूदेव को पद से हटा दिया है। राजीव सिंह जूदेव को अब सामाजिक समावेशन का दायित्व सौंपा गया है।
दरअसल, दो दिन पहले आई गड़बड़ी की खबर को प्रमुखता से लेने के बाद मामले में अब सीईओ ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की है। वहीं कार्यभार में बदलाव करते हुए संजू पटेल को नए डीपीएम का प्रभार दिया गया है। जबकि राजीव सिंह जूदेवको एनआरएलएम वित्तीय समावेशन, वित्तीय प्रबंधन और आजीविका मिशन की स्थापना को संभालेंगे। नए डीपीएम के रूप में संजू पटेल के कार्यभार ग्रहण करते ही महिला स्व-सहायता समूहों में उत्साह का माहौल है।




