भिलाई। नवरात्रि महापर्व के पावन अवसर पर भिलाई खुर्सीपार में आयोजित होने वाले भव्य आयोजन हेतु भिलाई नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें विशेष आमंत्रण दिया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और आयोजन में शामिल होने का निवेदन किया।
इसी क्रम में दया सिंह ने दुर्ग रेंज आईजी, जिला कलेक्टर और एसपी से भी मुलाकात की और उन्हें भी नवरात्रि के आयोजन में शामिल होकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु आमंत्रित किया।
गौरतलब है कि दया सिंह हर वर्ष नवरात्रि पर्व को उत्साह और भव्यता के साथ मनाते हैं। उनके नेतृत्व में खुर्सीपार में प्रदेश का सबसे बड़ा सेवा पंडाल निर्मित होता है, जहां श्रद्धालुओं के लिए विशेष पूजा-अर्चना, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सेवा गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर दया सिंह ने कहा कि नवरात्रि पर्व भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। यह आयोजन समाज में एकता, भक्ति और सेवा की भावना को सुदृढ़ करता है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की।





