विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर हुआ आयोजन
दुर्ग। ग्राम तिरगा स्थित दाऊ स्व. प्यारेलाल बेलचंदन हायर सेकेंडरी स्कूल में आज भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।
साइकिल वितरण का उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करना रहा। इस अवसर पर छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व जनपद सदस्य भूपेन्द्र बेलचंदन, जनपद सदस्य दामिनी साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष युवराज देशमुख, विधायक प्रतिनिधि टिकेश्वर दिल्लीवार, सरपंच घसियाराम देशमुख, हीरालाल दिल्लीवार, प्राचार्या श्रीमती रामटेके मैडम, तथा संकुल समन्वयक रधूनाथ देशमुख सहित विद्यालय परिवार व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस आयोजन से विद्यालय परिसर में हर्ष और उत्साह का माहौल रहा। छात्राओं ने भी साइकिल पाकर प्रसन्नता जाहिर की और शिक्षा में और अधिक मेहनत करने का संकल्प लिया।





