बदहाल हुआ चमन 10 दिन से मौन डा रमन – रूपेश दुबे
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने छ.ग सरकार की बदहाल स्वास्थ्य सुविधा को आड़े हाथों लेते हुए कहा की राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज में डॉ रमन सिंह उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा, स्वास्थ मंत्री सहित अन्य के द्वारा 6 सितंबर को सिटी स्कैन का अवैध रूप से लोकार्पण कराए जाने के बाद 10 दिन बीतने के बाद भी जनता को सिटी स्कैन सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। डॉ रमन सिंह जी 17 सितंबर को अवलोकन कर सच्चाई से अवगत तो हों।
दुबे ने कहा कि सबसे दुर्भाग्य जनक बात तो यह है की विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के हाथों मशीन का रिमोट दबाकर मशीन में एक मरीज को सुलाकर लोकार्पण कराया गया है जो परमाणु ऊर्जा अधिनियम के अंतर्गत एक अपराधिक कृत्य है क्योंकि सिटी स्कैन मशीन को प्रारंभ करने से पहले परमाणु ऊर्जा विनियामक बोर्ड से प्रमाणपत्र लेना एक अनिवार्य प्रावधान है जिसका पालन किए बिना ही सीटी स्कैन का लोकार्पण कराया गया है।
वैसे भ्रष्टाचार करते हुए मशीन की खरीदी और बिना टेस्ट किए 90% भुगतान जगजाहिर है और इस भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए ही उद्घाटन किया गया और जनता को ट्रांसफार्मर के नाम पर गुमराह करते रहे उद्घाटनकर्ता डॉ रमन सिंह को 10 सितंबर को ज्ञापन सौंपने के बाद भी उनकी चुप्पी एक तरह से अपराध को संरक्षण देने वाला प्रमाणित हो रहा है। ऐसी दशा में आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ करने एवं भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया गया है और आपराधिक कृत्य करने वाले पर कार्यवाही करने तो दूर की बात है जनता को सुविधा के मुद्दे में भी डॉ रमन सिंह पूरी तरह से असफल साबित हो रहे हैं।





