भिलाई,दुर्ग। छत्तीसगढ़ शिक्षक सहयोग समिति भिलाई दुर्ग के तत्वावधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कुर्मी भवन सेक्टर सात भिलाई में संध्या 5 बजे 13 सितंबर दिन शनिवार को आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलका बाघमार महापौर नगर पालिक निगम दुर्ग, विशिष्ट अतिथि राजेश्वरी चंद्राकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी दुर्ग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ दीनदयाल साहू वरिष्ठ साहित्यकार व संपादक थे। कार्यक्रम के प्रथम चरण में सेवानिवृत्त शिक्षकों में प्रतिभा साहू, अश्विनी कुमार झा, टीका राम साहू आई एस मनु, नजमा रहीम, राम कुमार वर्मा, कुबेर राम देशमुख, गंगेश कुमार सिन्हा, कुंजलता साहू, दुलारी चंद्राकर,सुरेश कुमार चंद्राकर, पुनाराम देवांगन, मोहन राम साहू, महेश कुमार देवांगन और गिरधर लाल चेलक सम्मानित किए गए।

इसी कड़ी में शासकीय स्कूलों में अध्ययरत मेघावी छात्रों का भी सम्मान राशि के साथ सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के अतिथियों ने हिन्दी की अनिवार्यता और उपयोगिता पर अपने विचार रखे। अपने उद्बोधन में अंग्रेजी भाषा के बढ़ते प्रभाव को रेखांकित कर कहा कि हमें अपनी मातृ भाषा हिन्दी को किस तरह जन मानस के लिए उपयोगी बनाया जाए इस प्रकार अपने विचारों से अवगत कराए। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर बुद्धिजीवी, अभिभावक, सामाजिक कार्यकर्ता तथा अंचल के विद्वतजनों के अलावा समिति के पदाधिकारी व सदस्य सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।




