कल से शुरू हो रही है रामकथा में महिलाओं को खुद संकल्प लेकर आना होगा कलश।
भिलाई। जीवन आनंद फाउंडेशन के तत्वावधान में आईटीआई ग्राउंड भिलाई में 12 से 20 सितंबर तक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रामकथा वाचक राजन महाराज के श्रीमुख से भव्य श्रीराम कथा के आयोजन की आज दोपहर 2 बजे से शुरुआत की जायेगी। रामकथा की शुरुआत से एक दिन पहले गुरुवार को भव्य कलश यात्रा जोन 1 शिवालय प्रांगण से निकाली गई जो क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए कथा स्थल आईटीआई ग्राउंड पहुंची। इस दौरान महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लेकर गाजे बाजे की धुन में भक्ति भाव के साथ शोभायात्रा में शामिल हुई। रामकथा के दौरान शहर में भक्ति का माहौल बनने वाला है।
फूल बरसाकर हुआ कलश यात्रा का स्वागत,,,,,,,,,,
सुप्रसिद्ध कथावाचक राजन महाराज की रामकथा के लिए निकली कलश यात्रा में आकर्षक झांकियाँ और भजन मंडलियाँ भी शामिल हुई। सभी महिलाएं और पुरुष पीले रंग के वस्त्र धारण कर पहुंचे हुए थे। कलश यात्रा की शुरुआत जोन 1 शिवालय प्रांगण से आचार्य पंडित संदीप तिवारी के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस दौरान पूरा मंदिर प्रांगण जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा।यजमान बने समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह ने रामायण की पोथी और पत्नी विजय लक्ष्मी ने सिर कलश धारण कर कलश यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान उपस्थित सैकड़ों महिलाओं ने अपने सुसंकल्प और भाव के साथ कलश को धारण कर घर से लाकर सिर पर धारण कर किया।

झांकियों ने किया आकर्षित
आज से शुरु होने वाली राम कथा के मंच पर अयोध्या में बने राममंदिर की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी, वही कलश यात्रा के दौरान भिंभौरी से पहुंची राम, सीता, बजरंग बली, लक्ष्मण सहित पूरे राम दरबार और बेरला की औढ़रदानी शिव, पार्वती परिवार की झांकी लोगो में आकर्षण का केंद्र रही। कलश यात्रा जिस भी चौक-चौराहे से निकली वहां झांकी देखने लोगो का हूजूम उमड़ पड़ा।
वाटर प्रूफ डोम शेड के साथ बनेेंगे दो पंडाल
विनोद सिंह ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर 100 बाई 300 सौ वर्गफीट फीट का एल्युमिनियम का वाटर प्रूफ डोम शेड बनाया गया है। साथ ही कथा स्थल मंच पर अयोध्या के राम मंदिर की झांकी मध्य प्रदेश के कारीगरों दव्ारा बनाई गई है, जो लोगो के आकर्षण का केंद्र रहने वाली है। कथा स्थल पर 3 द्वार बनाए गये है। जिसमें समिति के लगभग 2 सौ से अधिक वालेंटियर्स सेवा देंगे।

भक्ति, आस्था, सेवा और सद्भाव का संदेश
आयोजकों ने बताया कि कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई है। जिससे शहर का माहौल भक्ति और आस्था से सराबोर होने जा रहा है। आयोजक मंडल जीवन आनंद फाउंडेशन भिलाई सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में भक्ति, आस्था, सेवा और सद्भाव का संदेश फैलाना है। उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा न केवल धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह जीवन की दिशा बदलने वाली दिव्य अनुभूति है। भिलाईवासियों को इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनना चाहिए।
सभी आयु वर्ग के श्रद्धालु लेंगे कथा का लाभ- आचार्य संदीप
कलश यात्रा में शामिल आचार्य पंडित संदीप तिवारी ने कहा कि भिलाई में राजन महाराज की रामकथा पहली बार होने जा रही है। जिसका हर वर्ग के लोग लाभ ले सकेंगे। राजन महाराज अपने अद्भुत वाणी और गहन व्याख्यान से लाखों श्रोताओं के हृदय को स्पंदित कर चुके हैं। उनके श्रीमुख से होने वाली कथा हर वर्ग और हर आयु के श्रोताओं को आत्मिक शांति एवं जीवन के लिए प्रेरणा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि 12 से 20 सितंबर तक होने वाला यह आयोजन न केवल भिलाई बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के धार्मिक मानचित्र पर एक ऐतिहासिक अवसर होगा।

रोज होंगे भजन-कीर्तन
आयोजन समिति का कहना है कि कथा स्थल पर सभी श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की गई है। श्रीराम कथा प्रवचनकथा स्थल पर प्रतिदिन भजन-कीर्तन और श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।





