Saturday, January 17, 2026

अंधेरे मे मिट्टी, उपसभापति का अनेको निवेदन, जान जोखिम मे डाल विरोध मे खुद खम्बे मे चढ़ा

भिलाई। रिसाली नगर निगम का वार्ड36 जहाँ कांग्रेस के पार्षद रोहित धनकर जो निगम मे उपसभापति औऱ महापौर परिषद का राजस्व प्रभारी हैं जिनका आरोप हैं की पूरा वार्ड अंधेरे मे डूबा हैं मैन रोड से लेकर गलियों तक अंधेरे छाया हैं यहाँ तक लोगो के मिट्टी का काम भी मोबाइल लाइट मे किया जा रहा हैं जिसके कारण पार्षद का आयुक्त से नाराजगी के कारण खुद पार्षद ने विरोध के लिए एक अलग रास्ता निकाला जिसने खुद अँधेरे दूर करने बिजली के खम्बे मे चढ़ कर लाइट लगाकर विरोध जताया।

विरोध मे सीढ़ी लेकर घुमा, पार्षद

पुरे वार्ड मे लाइट के समस्या को लेकर लम्बी सीढ़ी लेकर घूमते दिखे, जबकि कई खाम्बो मे अकेले चढ़ कर बनाते दिखे जिनका सन्देश सिर्फ प्रशासन को अपना आक्रोश दिखाने हेतु किया गया हैं।

भाजपा वार्डो मे लाइट से चकमक, कांग्रेस के वार्ड मे अँधेर

डुंडेरा के अन्य वार्ड 35 जो भाजपा पार्षद हैं जिसमे लाइट की व्यवस्था काफ़ी दुरुस्त हैं जिसे लेकर पार्षद रोहित धनकर ने कहा हैं की आयुक्त द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा हैं जिसमे भाजपा पार्षद के वार्डो मे कार्यों को ज्यादा रूचि लिया जा रहा हैं जो अनुचित हैं।

विधायक के इशारे मे भेदभाव,आयुक्त नहीं दे रही महत्व -रोहित धनकर

डुंडेरा वार्ड के व्यवस्था के विषय मे रोहित धनकर ने विधायक को जमकर घेरा उनका कहना हैं की आयुक्त, विधायक के इशारे पर काम नहीं करने दे रही जिससे जनता से जुडी समस्याओ का निराकरण नहीं हो पा रहा हैं।हमारे वार्ड के लिए कई बार निवेदन करने के बाद लाइट की व्यवस्था नहीं सुधरी इसलिए मुझे लाइट लगवाने हेतु खम्बे मे चढ़ना पढ़ा,,,, विरोध मैं आयुक्त का कर रहा हू। रोहित धनकर, उपसभापति नगर निगम रिसाली।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें