Saturday, January 17, 2026

अध्यक्ष के लिए एनके बंछोर ने फिर ठोकी अध्यक्ष पद के ताल दो और नाम आए सामने, जीएस के लिए 5 नामांकन

ओए चुनाव में बन रही रोचक स्थिति भिलाई।

भिलाई। 19 सितंबर को होने वाले बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ओए के चुनाव में दावेदारों के लिए आगामी दो दिन तनाव बढ़ाने वाले होंगे। खासकर अध्यक्ष सहित महासचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करने वाले सदस्य अफसरों के लिए निर्णायक होंगे। इसकी वजह तीनों में निर्धारित पद से अधिक सदस्यों ने दावेदारी की है। ओए चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन फार्म जमा करने की अतिम तारीख समाप्त होने के बाद अब चुनाव बिसात पर रोचक स्थिति बन गई है। तीन अहम पदों से सहित विभिनन पदो के लिए कुल जमा हुए नामांकन को देखते हुए दावेदारों की एक अनार सौ बीमार।

नामांकन की यह है मौजूदा स्थिति

नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख खत्म होने के बाद परचे जमा करने वाले दावेदारों की हालत एक है दिल और कई अफसाने फंसी है जां जैसी हो गई है। वर्तमान में अध्यक्ष पद के लिए चार बार के अध्यक्ष एनके बंछोर सहित मुकेश कुल्मी व आशीष गेंदे ने नामांकन जमा किया है। वहीं महासिचव के सुधीर बालचंदानी रामटेके, विजय कुमार सैनी, अंकुर मिश्रा, अजय चौरसिया व तुषार सिंह टिकरिहा पांच सदस्यों ने फार्म जमा किए हैं। जबिक कोषाध्यक्ष के लिए सौभाग्य रंजन साहू व अभिषेक कोचर ने पचरा जाखिल किया है। जेडआर पद के लिए 70 फार्म जमा हुए हैं।

जोनल प्रतिनिधि के लिए भी 75 पदों के लिए 70 नामांकन जमा हो चुके हैं। नामांकन वासपी की आखिरी तरीख 9 सितंबर है। यानी सिफ दो दिन बाकी है। इन एक दोनदिन के अंदर प्रमुख दावेदारों खुद को जनाधार की तुला पर तौलते हुए उठने बैठने का निर्णय लेंगे। दावेदारों के साथ समर्थक रणीतिकारों के लिए भी यह दो दिन भारी तनाव भरे बताए जा रहे हैं। इसके लिए प्लांट और टाउनशिप में प्रमुख दावेदारों के साथ 2389 सदस्यों मेंसियासी सरगरमी तेज होती जा रही है। सोमवार व मंगलवार सभी जमा आवेदनों की स्कूटनी के बाद नौ को रात चुनाव कार्यालय बीटीआई के कक्ष कम्रांक 13 में नोटिस बोर्ड पर फायनल सूची चस्पा कर दी जाएगी। इसके बाद तस्वीर साफ होने के बाद घमासान और बढ़ जाएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि पिछले चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष एनके बंछोर का 5वीं बार भी ओए के मुखिया के तौर पर जनाधार साबित कर सकेंगे।

व्यापक प्रबंधः ठाकुर

भिलाई इस्पात संयंत्र के आफिसर्स चुनाव के लिए चार वरिष्ठ अधिकारियों की निर्वाचन व प्रबंध समिति ने पुख्ता तैयारी की है। रिटर्निंग आफिसर जीएम जेएन टाकुर ने बताया कि कल कुल जमा 70 नामांकनों की जांच कर अभ्यर्थियों की फायनल सूची चुनाव कार्यालय के बीटीआई भवन के कमरा नंबर 13 के सूचना पटल पर 9 तारीख को चस्पा कर दिया जाएगा। वोटर लिस्ट भी लगी हुई है ताकि किसी को असुविधा न हो। चुनाव के महत्व को देखते हुए लोकतांत्रिक परंपरा के तहत पूरी तरह निष्पक्षता व पारदर्शिता का प्रयास किया जा रहा है। नामांकन से जुड़े और आम सदस्यों से ओए व चुनाव की परंपरा की समृद्ध बनाने की अपील की गई है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें