Saturday, January 17, 2026

भिलाई कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सतीश थोरानी का आगमन

भिलाई। छतीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थोरानी उद्योग चेम्बर के लिए निर्यात नीति पर चर्चा करने विशेष रूप से और भिलाई चेम्बर कार्यालय में अवलोकन करने आज भिलाई प्रवास में चेम्बर कार्यलय में आगमन हुआ। कार्यालय में पहुँचने से पूर्व कुम्हारी के व्यापारियों ने कुम्हारी में स्वागत किया।भिलाई 3 सिरसा चौक पर भव्य स्वागत किया गया।

इंडस्ट्रीज क्षेत्र में,छावनी चौक ,जे पी चौक पर भी भव्य स्वागत किया गया।चेम्बर कार्यालय में श्रीफल समर्पित कर कार्यालय में प्रवेश किया ।कार्यालय का अवलोकन करते हुए सतीश थोरानी ने भिलाई चेम्बर की प्रशंसा करते हुए अजय भसीन व गारगी शंकर मिश्रा के कार्यो की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि दोनों भाइयों के नेतृत्व में सार्थक व सकारात्मक प्रयास की गूंज पूरे प्रदेश में है।व्यापारियों के लिए हमेशा ततपर रहकर शासन के साथ सेतु का कार्य करते है।

निर्यात कर और जी एस टी के संशोधन पर सरकार का आभार करते हुए कहा कि इस संशोधन से व्यापारी और ग्राहक दोनों को लाभ होगा। चेम्बर कार्यालय में सतीश थोरानी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया,चेयरमैंन दिनकर बासोतिया , छ. ग.ट्रक ट्रेलर असोसिएशन के अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा,ट्रेलर एसोसिएशन भिलाई अध्यक्ष शइंदरजीतसिंह (छोटू ),उद्योग चेम्बर अध्यक्ष जे पी गुप्ता,कार्यकारी अध्यक्ष अजित सिंह,महिला चेम्बर अध्यक्ष सुमन कनोजे,सरोजनी पाणिग्रही,प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, प्रदेश मंत्री मनोहर कृष्णानी के साथ अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें