भिलाई। इंदौर की सफाई व्यवस्था देखकर लौटे भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल पार्षद सहित अधिकारियों ने पत्रकार वार्ता में कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए लोगों को ही जागरूक करना होगा। अगर लोगों ने कचरा सड़क, चबूतरे में फेंकना नहीं छोड़ेगे तब तक कचरे की सफाई नहीं हो सकती है।महापौर नीरज पाल ने कहा कि यह कार्य की दिशा में भिलाई नगर निगम ने शुरुआत कर दी है। 15 अगस्त से 15 अगस्त 2026 तक एक लक्ष्य के रूप में सफाई को प्लानिंग से किए जाने का कार्य शुरू कर दिया है। इसी के तहत भिलाई नगर निगम के 3 वार्ड स्वच्छता के लिए अवार्ड भी दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सही ढंग से भिलाई के 70 वार्ड में से कोई भी वार्ड में सफाई के लिए लोगों ने वार्ड की सफाई में अपनी भागीदारी दी, तो उस वार्ड को और भी स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए महापौर नीरज पाल 10 लाख रुपए की महापौर निधि देने की घोषणा की है।
आयुक्त राजीव कुमार पांडे ने कहा कि सफाई कार्य में घर से उठने वाले गिला, सूखा एवं मेडिकल वेस्ट तीन तरह के कचरे के लिए अलग-अलग डब्बे दिए गए हैं। यहां भी शुरू किए जा रहे है। इतना ही नहीं कचरा रखने के लिए आने वाली गाड़ी में भी दो तरह के खंड बनाए जा रहे हैं जिसमें सूखा, गीला कचरा और मेडिकल वेस्ट के लिए भी बॉक्स बनाये गये है।आयुक्त ने कहा कि कचरा वेस्ट के लिए सीएनजी गैस प्लांट तैयार हो रहा है। गीले कचरे से जहां गैस तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि वेस्ट वाटर को शुद्ध पानी में तब्दील कर शिवनाथ नदी में भेजने का कार्य करेंगे। इसकी तैयारी भी पूरी हो गई है।
इन कार्यों को शीघ्र करेंगे पूरा
- आईसीसी मॉनिटरिंग सिस्टम का निर्माण।
- सीएंडडी संग्रहण के लिए अलग से वाहनों का उपयोग।
- सीएनजी प्लांट की स्थापना।
- ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण।
- लोगों को जागरूक करने एनजीओ की स्थापना।
- डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम।
- खुले में कचरा फेंकने पर 500 रुपए जुर्माना की कार्रवाई।
इंदौर के कार्य को यहां करेंगे – महापौर
महापौर नीरज पाल ने कहा कि दुर्ग भिलाई अर्बन एग्लोमरेशन अंतर्गत नगर पालिका निगम भिलाई नोडल होने के कारण सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए दुर्ग नगर निगम, रिसाली नगर निगम, भिलाई चरोदा नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद जामुल, कुम्हारी और नगर पंचायत उतई के लिए रायपुर नगर निगम की तरह कलेक्शन परिवहन एवं प्रोसेसिंग कार्य किया जाएगा।सिटी सेनिटेशन का कार्य के तहत सड़क सफाई, नाली सफाई कार्य अपने-अपने स्तर पर कार्य योजना तैयार कर कराया जाएगा।
– स्वीकृत एवं कार्य प्रारंभ होने में लगभग 1 वर्ष से अधिक का समय लगने की संभावना को देखते हुए 52 वार्ड को एकजाई निविदा का प्रस्ताव की महापौर परिषद और सामान्य माध्यम से राज्य शासन को भेजेंगे।




