भिलाई। स्मृतिनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कोहका में थाने का निगरानी बदमाश प्रेमलाल चौहान उर्फ़ प्रेमा का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौक़े पर पहुँची और परिस्थितियों की सूक्ष्मता से जाँच की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं एफएसएल के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पहुँचे और शव का निरीक्षण किया।
शव बाथरूम में पड़ा हुआ था। मर्ग क़ायम कर जाँच में लिया गया,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारण का पता चलेगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।




