Monday, January 19, 2026

मूकबधिर 2 बालकों को घुमते देख रात्रि गश्त कर रहे थाना विश्रामपुर पुलिस ने सकुशल पहुंचाया उनके विद्यालय।

सूरजपुर। पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान 2 मूकबधिर छात्रों को असामान्य स्थिति में घुमते पाए जाने पर उन्हें सुरक्षित उनके विद्यालय पहुंचाया है। 24-25 अगस्त को थाना विश्रामपुर पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी इसी दौरान 2 मूकबधिर बालक बस स्टैण्ड में रात्रि 3 बजे दिखे जिनसे पूछकर एवं लिखवाकर जानकारी ली गई जिनके द्वारा ज्ञानोदय श्रवण बाधित विशेष विद्यालय विश्रामपुर के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करना एवं स्कूल के अन्य बच्चों के साथ कहासुनी होने पर नाराज होकर वहां से निकलना बताया। दोनों बालकों को समझाईश देते हुए सकुशल श्रवण बाधित स्कूल ले जाकर स्टाफ गंगा एवं चांदनी को सुपुर्द किया गया।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रात्रि गश्त पर तैनात जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी अनहोनी से पहले ही इन बालकों पर पुलिस की नजर पड़ गई और उन्हें सुरक्षित रूप से उनके विद्यालय पहुंचा दिया गया है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें