Saturday, January 17, 2026

लायंस क्लब भिलाई पिनाकल ने किया हम-तुम प्रदर्शनी का आयोजन….हम-तुम प्रदर्शनी ने महिलाओं को लुभाया-डिजाइनर साड़ी इंडो वेस्टर्न ड्रेस…

भिलाई। लायन क्लब भिलाई पिनाकल ने सेवा कार्यों में ज्यादा से ज्यादा योगदान के उद्देश्य को लेकर इस बार भी 1 और 2 अगस्त को हम -तुम प्रदर्शनी का आयोजन स्वास्तिक भवन नेहरू नगर पूर्व में किया । सुबह 11:00 से रात 8:00 बजे तक प्रदर्शनी में जिसमें हैंडीक्राफ्ट , हैंडलूम, डिजाइनर साड़ी ,सूट इंडो वेस्टर्न ड्रेस मटेरियल ,होम फर्निशिंग, जैवलेरी, विभिन्न प्रकार के‌ कृष्ण भगवान की पोशाक, एवं अन्य स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहे। प्रदर्शनी को आगंतुकों का भरपूर प्रोत्साहन मिला ।

हम- तुम प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट के प्रथम वाइस प्रेसिडेंट एमजेएफ लायन रिपु दमन पुसरी उनकी धर्मपत्नी, लायन मोहन छाबड़ा , चार्टर प्रेसिडेंट लायन विभा भूटानी एवं पूर्व अध्यक्ष रश्मि लखोटिया ने रिबन काटकर एव दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घघाटन किया । चार्टर प्रेसिडेंट विभा भूटानी ने बताया कि प्रदर्शनी से एकत्रित हुए फंड से हर साल क्लब की विभिन्न सेवा गतिविधियां की जाती है।

क्लब की प्रेसिडेंट लायन अंजना विनायक जी, निधि कुमार,उर्मिला टावरी प्रोग्राम की कोऑर्डिनेटर थी उन्होंने बताया की प्रदर्शनी में सभी स्टाल आकर्षण का केंद्र रहे।
सचिव निधि कुमार एवं शोभा जाम्बुलकर ने बताया कि इस वर्ष भी मानव सेवा के लिए कुछ अच्छा कार्य करने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सरिता राठौर, नम्रता चाने, संध्या अग्रवाल, डॉ वैशाली भगत, रेवका बेदी, क्लब सदस्य प्रिया रस्तोगी, उषा चक्रवर्ती, अंजना श्रीवास्तव, शोभा डोगरा, ममता टमोटिया , ज्योति अग्रवाल, हेमा दानी, ममता मुद्रा, प्रषि तिवारी,मंजुलl अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें