Friday, January 16, 2026

Breaking:- यातायात के सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार पांडेय ट्रक चालक के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं उन्हें इलाज के लिए रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया है ट्रक चालक ने राड से उनके सिर पर हमला किया है घटना 14 अगस्त की रात्रि 10:30 बजे की बताई जाती है

भिलाई। कुम्हारी पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रिचा मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिलाई दुर्ग शहर सुखनंदन राठौर,डीएसपी हेम प्रकाश नायक तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए थे घटना कुमारी टोल प्लाजा के पास की बताई जाती है।

जानकारी के अनुसार कुम्हारी टोल प्लाजा के समीप वाहन चेकिंग के दौरान सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार पांडेय रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहे एक ट्रक को जब रोक कर चेकिंग किया तो ट्रक चालक के साथ सुशील कुमार पांडेय की हुज्जत हुई और ट्रक चालक ने तत्काल ट्रक में से राड निकालकर सुशील कुमार पांडेय पर हमला कर दिया इस हमले में उनके सर पर गंभीर चोटें आई हैं उन्हें इलाज के लिए रायपुर के एम्स में भर्ती किया गया है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें