राजनांदगांव । ग्राम खुटेरी के ग्रामीण सोमवार को बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि गांव की चारागाह भूमि पर तीन लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है, जिसे खाली कराने के लिए वे कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही चारागाह जमीन को कब्जे से मुक्त नहीं कराया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि चारागाह भूमि गांव के मवेशियों के लिए अत्यंत आवश्यक है और उस पर कब्जा ग्रामीणों की आजीविका और पशुपालन पर सीधा असर डाल रहा है।ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।




