मिशन 2047 विकसित भारत की ओर अग्रसर देश का हर विभाग अपने अपने विभाग को सरल व सुदृढ बनाने योजनाबद्ध तरीके से प्रयासरत है। इसी कड़ी में जी एस टी विभाग द्वारा आयोजित “जी एस टी में व्यापार में आसानी और शिकायत निवारण” इस विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया ।इस कार्यशाला में व्यापार जगत की सबसे बड़ी संस्था छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। विभाग द्वारा जी एस टी में आ रही व्यवहारिक दिक्कतो को जानने का प्रयास,हल व विकसित करने चेम्बर से विचार व सुझाव मांगे।
चेम्बर द्वारा जी एस टी में आ रही अनेक परेशानीयो से विभाग को अवगत कराया गया। चेम्बर के महामंत्री अजय भसीन व अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने विभाग को अपने विचार व सुझाव में बात कही कि व्यापार में जब एक व्यापारी दूसरे व्यापारी से माल खरीदता है खरीदने वाला बिक्री कर के जी एस टी अदायगी पूर्ण कर चुका है लेकिन जिस व्यापारी से माल खरीदा गया था उस व्यापारी ने जी एस टी अदा नही की तो ऐसे केस में खरीद कर बेचने वाले व्यापारी पर भी कार्यवाही की जाती है जबकि उसका कोई दोष नही होता इस कानून में सुधार की पूरी गुंजाइश है।
चेम्बर जी एस टी कॉर्डिनेटर संतोष गेहानी ने अगली समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि तकनीकी कारणों की वजह से जी एस टी आर 1 पोर्टल में समस्या आती है उस वजह से व्यापारी को कर चोर की श्रेणी में गिनने का प्रयास किया जाता है कारण खराब तकनीक होती व्यापारी नही ।इस तकनीक को सही करने का आवेदन दिया। व्यापारियों द्वारा मांग रखी गई कि विभाग और व्यापारी के जी एस टी कर विवाद की वजह से व्यापारी का बैंक अकॉउंट बिना जानकारी दिए फ्रिज कर दिया जाता है इस विषय मे विभाग द्वारा एक माह पूर्व व्यापारी को सूचना देनी चाहिए।
मांग यह भी रखी गई कि जी एस टी विभाग को आयकर विभाग की तरह फेसलेस किया जाय। विभाग के अधिकारीयो ने व्यापारियों की सभी समस्याओं को ध्यान से सुना।
जी एस टी विभाग के अधिकारी श्री महेश कुमार रुस्तागी (डी जी के एस) एवं चंचल तिवारी (डी जी पी एस) जी ने कहा कि सभी बातों को हमने ध्यान से सुना है और इस पर कार्य कर बेहतर की ओर जाएंगे।
उन्होंने कहा कि व्यपारियो और विभाग के मध्य बेहतर सामंजस्य बना रहे तो राजस्व में वृद्धि होगी।चेम्बर के कर सलाहकार प्रदीप पॉल ने कर के विषय मे महत्वपूर्ण बातें रखी।
कार्यशाला में मुख्य रूप से जी एस टी कॉर्डिनेटर संतोष गेहानी,दिलीप केसरवानी,करमजीत सिंह बेदी,रोहित पवानी,दीपक कुकरेजा,राकेश मल्होत्रा,पवन जिंदल व अनेक चेम्बर के पदाधिकारी उपस्थित थे।




