Saturday, January 17, 2026

छत्तीसगढ़ के जंगल जमीन ,कोयला और बिजली अडानी को बेचकर छत्तीसगढ़ में लालटेन युग लाना चाहती है भाजपा सरकार

सरप्लस और बिजली उत्पादन राज्य की जनता के घरों में अंधकार किया जा रहा है

कांग्रेस ने क्या अनोखा प्रदर्शन ज्ञापन की जगह लालटेन सौंपकर जताया विरोध

राज्य भाजपा सरकार द्वारा हाफ बिजली बिल योजना के तहत 400 यूनिट की सीमा को समाप्त कर आम जनता प. अतिरिक्त आर्थिक भार डालने के विरोध में दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिजली की दरों में हुई बेतहाशा वृध्दी और हाफ बिजली बिल योजना को समाप्त किये जाने विरोध में आमजनता को न्याय दिलाने व हाफ बिजली बिल योजना के तहत 400 यूनिट की सीमा को वापस किए जाने की मांग को लेकर जंगी प्रदर्शन कर राज्य की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया और दुर्ग विद्युत कार्यालय में विद्युत मंडल के प्रमुख अधिकारियों को लालटेन सौंप का अपना विरोध जताया ।

जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री के उद्योग पति मित्र को छत्तीसगढ़ के जंगल , जमीन , कोयला , बिजली बेचकर छत्तीसगढ़ में लालटेन युग लाना चाहती है । छत्तीसगढ़ राज्य कोयला उत्पादक राज्य होने के कारण कम लागत में अधिक उत्पादन करने वाला अग्रणी राज्य है 2014 के बाद से प्रधानमंत्री के मित्र उद्योगपति की नजर यहां की सर प्लस बिजली और कोयले के प्रचुर भंडार के दोहन पर जी केंद्रित रहा। सरप्लस बिजली होने के बाद यहां की जनता को अडानी अंबानी की सौर ऊर्जा उपकरण लगाने के लिए जनता को बाध्य किया जा रहा है ।ताकि यहां के कोयले के भंडार का अडानी दोहन कर सके और सरप्लस बिजली को अडानी महाराष्ट और गोवा जैसे राज्यों में महंगी बेचकर मुनाफा कमा सके।

जिस तरह 300 के घरेलू गैस सिलेंडर का विरोध करने वाली भाजपा ने बड़ा खिलाफी कर गैस का दाम 1000 किया तो ग्रामीण, गरीब , दुर्बल परिवार ने वापस चूल्हा , सिगड़ी उपयोग करना शुरू कर दिया । वैसे ही अब पहले बिजली की दरों वृद्धि के कारण और अब बिजली बिल हॉफ की योजना को समाप्त करने से सरप्लस बिजली के राज्य में लालटेन और चिमनी युग शुरू हो जाएगा ।राकेश ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सरकार जनता के पार्टी संवेदन हीन सरकार है वह केवल मोदी अमित शाह के इशारे पर केवल अदानी को लाभ दिलाने , खदान दिलाने, जंगल दिलाने , जमीन दिलाने, का कार्य कर रही है । यह रिमोट की सरकार है जिसका रिमोट दिल्ली से चल रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के कार्यकाल में महत्वाकांक्षी योजना बिजली बिल हाफ योजना लागू की गई जिससे हर परिवार को सालाना 40 से 50 हजार की बचत होती थी । लेकिन भाजपा की सरकार योजना को समाप्त कर अडानी अंबानी के सौर ऊर्जा को लगाने बाध्य कर रही है । एकल बत्ती कनेक्शन वाले को भी सामान्य बिजली बिल देना पड़ेगा और पूरे राज्य में स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों को अनाप-शनाप बिजली बिल दिया जा रहा है । जैसे मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में विद्युत वितरण कंपनी अड़ानी को दे दिया गया है । वैसे ही यहां भी जंगल, जमीन, मालगाड़ी, कोयला देने के बाद छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी को भी अडानी को सौंपने या सस्ते दामों में बेचने की तैयारी है ।जिसका पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में विरोध करने वाले थे उसके पूर्व ही उनको और उनके परिवार को केंद्र सरकार एजेंसियां बीसीसीआई के माध्यम से प्रताड़ित किया जा रहा है और झूठे आरोप लगाकर उन्हें डराना चाहते है। लेकिन कांग्रेसी डरेंगे नहीं भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा और छत्तीसगढ़ के कोयले और बिजली को अडानी चंगुल में जाने नहीं देंगे।

पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि 20 से 22 लाख उपभोक्ता इसके दायरे से बाहर हो जाएंगे। सरकार का दावा है कि संशोधित योजना से 45 लाख उपभोक्ताओं में से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को पूर्ववत लाभ मिलता रहेगा। इनमें बीपीएल परिवारों को 30 यूनिट तक मुक्त बिजली भी जारी रहेगी।

सरकार ने पीएम सूर्याघर मुफ्त बिजली योजना लागू की है। लेकिन आम उपभोक्ताओं के लिए सोलर पैनल लगाना आसान नहीं है। भले ही सरकार सब्सिडी दे रही हो लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि बिजली सब्सिडी लंबे समय तक टिकाऊ नहीं होती। बिजली बिल हाफ योजना में कटौती को लेकर आम उपभोक्ताओं में गुस्सा है। यह आम लोगों से जुड़ा हुआ मसला है। वैसे यह सच है कि बढ़ती महंगाई के बीच राज्य की जनता पर यह एक बड़ा बोझ है। इसकी मार सीधे मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं पर पड़ेगी।

विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन में जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर , पूर्व विधायक अरुण वोरा, के साथ पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र साहू, धीरज बाकलीवाल, आर एन वर्मा, संजय कोहले, कन्या ढीमर, प्रवक्ता नासिर खोखर, राजीव गुप्ता,शिवकुमार वर्मा,दुर्गा गजभीए, प्रकाश ठाकुर,प्रमोद राजपूत, उषा सोने, नागमणि साहू, सरोजनी चन्द्राकर, उमाकांत चन्द्राकर, विक्रांत अग्रवाल,गोपी निर्मलकर,रज्जाक खान,पालेश्वर ठाकुर,लोचन यादव,श्यामा मनहर, संदीप करीम खान, निर्मलकर, राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, आनंद ताम्रकार, मोहित वालदे, द्वारिका साहू, मुकेश साहू, तिलक राजपूत, सुनीत घोष, संदीप वोरा, देवेंद्र सिंगौर, हेमू ठाकुर, लक्की यदु सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें