Sunday, January 18, 2026

जीवन दीप समिति बैठक

भिलाई। लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल मे जीवनदीप समिति के माध्यम से बैठक की गई जिसमें अध्यक्ष जीवनदीप समिति माननीय रिकेश सेन जी एवं साथ ही साधारण सभा के सदस्य प्रेमचंद देवांगन, मनीषा राठी, त्रिलोचन सिंह एवं मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी, एस डी एम छावनी हितेश पिसदा एवं समस्त सम्मानिय सदस्यगन के समक्ष विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिया गया जो निम्न प्रकार से हैं-

1.लम्बे समय की मांग थी की जीवनदीप समिति में कार्यरत नियमित एवं वैकल्पिक कर्मचारियों का कलेक्टर दर मानदेय भुगतान करने की मंजूरी दी गई।
2 पोस्टमार्टम किए जाने वाले भवन के विस्तार के संबंध में विधायक निधि द्वारा 7 लाख रुपए प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।
3.जन औषधि केंद्र जो की अस्पताल के अंदर संचालित है, उसे बाहर संचालित करने के लिए विधायक निधि द्वारा एक लाख रुपये प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।
3.वर्तमान में अस्पताल के दो एंबुलेंस पुरानी होने के कारण डी एम एफ फंड से दो एंबुलेंस प्रदान करने की सहमति मिली।
4.वर्तमान में संचालित साइकिल स्टैंड को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए नवीन निविदा करने को कहा गया एवं बाहर संचालित कैंटीन को भी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर नवीन निविदा करने को कहा गया।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें