Bhilai। शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर में छत्तीसगढ़ शासन एवं माननीय राज्यपाल महोदय के आदेशानुसार महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ प्राध्यापक गण एवं कर्मचारियों के लिए मानसिक शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मानसिक शक्ति फाउंडेशन – मुंबई के डायरेक्टर डॉ अमरेश श्रीवास्तव द्वारा ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों को नकारात्मकता से दूर रखने , उन्हें अच्छे नागरिक बनाने मे शिक्षको की भूमिका को समझाया गया और वर्तमान में विद्यार्थियों द्वारा डिप्रेशन में आकर आत्महत्या करने जैसे गलत कृत्यों के कारणों को समझने और उसे रोकने में शिक्षकों की भूमिका के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया. उन्होंने बताया कि शिक्षक ही विद्यार्थियों के प्रथम काउंसलर और गाईड होते हैं इसलिए उन्हें किसी भी परिस्थिति मे विद्यार्थियों के लिए तैयार रहना होगा, साथ ही अपने मानसिक स्वास्थ्य को भी सुदृढ़ रखना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शिखा अग्रवाल ने की। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों के पेरेंट्स के समान मजबूत संबंध और दबाव रहित वातावरण बना कर कार्य करने पर बल दिया। कार्यक्रम मे भूगोल विभाग की अध्यक्ष श्रीमती नीता कुम्भारे, क्रीड़ा विभाग प्रमुख डॉ नरेश दीवान, राजनीति विभाग अध्यक्ष ऐश्वर्य ठाकुर, वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ आबिद हासन खान, नैक प्रभारी डॉ ऐ के तिवारी, रेड क्रॉस प्रभारी डॉ संतोष पांडे, गणित विभाग अध्यक्ष मनोज यादव, लाइब्रेरी प्रभारी मुकेश, स्थापना प्रभारी पीएम शर्मा , लेखा विभाग प्रमुख गिरीश देश पांडे, लैब इनचार्ज श्रीमती तेजेश्वरी, राम देव , सहित उमेश कुमार, लोमन यादव ने कार्यक्रम में भाग लिया ।
कार्यक्रम का संचालन रा से यों प्रभारी श्रीमती चेतना सोनी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ संतोष पांडे ने किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के लिए बनाए गए ऑनलाइन app तथा हेल्प लाइन नंबर के महत्व को सराहा ।




