Thursday, January 15, 2026

85 लाख रूपये का गबन का मामला

थाना पुलगांव में दर्ज प्रकरण में 01 और आरोपी गिरफ्तार

विगत दिनों 09 आरोपियों को किया गया था गिरफ्तार

अब तक 10 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

भिलाई। 240ग्राहकों के लोन की संग्रह राशि 85लाख रुपए के गबन के मामले में पुलगांव पुलिस ने ई साफ फाइनेंस बैंक दुर्ग के दस संग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक मोहित देशमुख क्षेत्रीय प्रबंधक, ईसाफ स्माल फायनेंस बैंक शाखा दुर्ग व्दारा थाना पुलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि हिरन बाई साहू, ग्राम चन्द्रखुरी सहित अन्य 239 ग्राहकों से ईसाफ बैंक के लोन के रूप में सम्पूर्ण धनराशि लगभग 85 लाख रुपए ली गई थी, पर वो रकम ईसाफ बैंक में जमा नहीं की गई।

ऋण लेने वाले ग्राहकों से संपर्क साधा गया तो उन्होंने बताया कि वे रकम जमा कर चुके हैं।बैंक के रकम को संग्रह कर्मचारियों ने स्वयं के निजी उपयोग में कर लिया है।आरोपियों व्दारा कुल 8498940/- रूपये खर्च कर गबन कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुलगांव में अप.क्र. 546/2025, थारा 420, 409, 120-बी भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया ।

मामले में 06 आरोपियों को 10.11.25 को एवं 03 आरोपियों को विगत दिवस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है । आज मामले के 01 अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है। अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

गिरफ्तार आरोपी
हरीश पोया उम्र 28 वर्ष
चिनौरी थाना चारामा जिला कांकेर

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें