Thursday, January 15, 2026

26.36 करोड़ की ठगी करने वाला शातिर बस्तर पुलिस के शिकंजे में

चार राज्यों के 9 लोगों को लगाया करोड़ों का चूना
पिग आयरन खरीदी कर रकम का किया गबन

जगदलपुर। कोतवाली पुलिस जगदलपुर ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने पिग आयरन खरीदी के नाम पर चार राज्यों के नौ लोगों को 26 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा का चूना लगाया है।गिरफतार आरोपी का नाम अनिल राय पिता राजदयाल राय उम्र 43 वर्ष जाति ब्राम्हण निवासी फ्लेट नंबर 210 अपोलो डीव्ही सीटी इंदौर जिला इंदौर मध्यप्रदेश स्थाई पता सी चाणक्यपुरी औरंगाबाद जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र बताया गया है।

अनिल राय इंदौर व कलकत्ता स्थित बॉलस्टर ट्रेडलिंक लिमिटेड एवं औरंगाबाद स्थित आर्बिट इलेक्ट्रॉमेक इंडिया कंपनी का संचालक था। छत्तीगढ़ के अलावा बिहार, उत्तरप्रदेश एवं महाराष्ट्र के कुल 09 थानों में आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी के मामले पंजीबद्ध हैं। आरोपी अनिल राय के विरुद्ध अन्य राज्यों में शिकायतें व दर्ज प्रकरणों के संबंध जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है जिससे दर्ज प्रकरण की संख्या और भी बढ़ सकती है। ज्ञात हो कि प्रार्थी मोहित चावड़ा ने थाना कोतवाली जगदलपुर में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आर्बिट इलेक्ट्रोमेक के संचालक अनिल राय एवं कंपनी के पर्चेस मेनेजर राहुल चौहान द्वारा पिग आयरन लेकर रकम 64 लाख 51 हजार 143 रूपये वापस न कर गबन कर धोखाधड़ी की गई है। अपराध पंजीबद्ध होने पश्चात आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित देवांगन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली भोलासिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपी अनिल राय को इंदौर से पकड़कर पूछताछ की गई। आरोपी ने मेमोरंडम कथन में बताया कि वह औरंगाबाद स्थित आर्बिट इलेक्ट्रॉमेक इंडिया कंपनी और इंदौर व कलकत्ता स्थित बालस्टर ट्रेडलिंक लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर है। कंपनी में पिग आयरन खरीदने के लिए जगदलपुर निवासी मोहित चावड़ा से संपर्क कर कंपनी के पर्चेस मेनेजर राहुल चौहान ने मोहित चावड़ा के पर्सनल वाट्स नंबर पर अपने मोबाईल नंबर से 26 अप्रैल 2025 को मेसेज कर अपना परिचय सीनियर मेनेजर पर्चेस ब्लास्टर ट्रेडलिंग प्रायवेट लिमिडेट बताया। राहुल चौहान मेसेज में 2 हजार मिट्रिक टन पिग आयरन की रिक्वायरमेंट बताकर मोहित चावड़ा से रेट की मांग की और राहुल चौहान ने जीएसटी डिटेल भेजा था। उसके बाद मोहित चावड़ा ने राहुल चौहान के नंबर पर दिनांक 26 अप्रैल को ऑफर लेटर दिया था।

मोहित चावड़ा ने राहुल चौहान से कंपनी के संचालक अनिल राय के बताए अनुसार हैदराबाद के एमपीएल नामक कंपनी को 90 लाख 52 हजार 462 रुपए मूल्य का 209 टन पिग आयरन ट्रकों से मंगवाया गया था। जिसकी रकम बालस्टर ट्रेडलिंक लिमिटेड इंदौर एंड कोलकाता के संचालक अनिल राय पर्चेस मैनेजर राहुल चौहान ने हैदराबाद के एमपीएल कंपनी से स्वयं लेकर उक्त रकम को प्रार्थी मोहित चावड़ा को न देकर अन्य कंपनी में उपयोग कर लिया गया है। मोहित चावड़ा द्वारा भेजे गए पिग आयरन की रकम की मांग अनिल राय व राहुल चौहान से लगातार की जा रही थी, किन्तु दोनों आरोपियों द्वारा मोहित चावड़ा को रूपये रकम वापस न कर धोखाधड़ी की गई थी। आरोपी द्वारा अपराध कबूल करने पर आरोपी के कब्जे से मोबाईल आई फोन-13 प्रो जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के रास्ते जेल दाखिल किया गया है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
आरोपी द्वारा अपने कंपनी इलेक्ट्रॉमेक इंडिया औरंगाबाद एंड बोलस्टर ट्रेडलिंक लिमिटेड इंदौर एंड कोलकाता को ट्रेडिंग कंपनी का हवाला देते हुए अपने आप को उक्त कंपनी का संचालक बताया था। एक कंपनी से माल उठाकर दूसरी कंपनी में माल डिलीवर कर वहां से रकम प्राप्त कर उक्त रकम को सामने वाले कंपनी को न देकर खुद गबन कर घोखाधड़ी करता था। अनिल राय के विरूद्ध बिहार के 2 थानों, उत्तरप्रदेश के 1 थाने एवं महाराष्ट्र के 2 थानों में भी धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया। जिसमे उत्तरप्रदेश व बिहार के मामलों में वह फरार चल रहा है। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के अलावा दुर्ग में 2 प्रकरण व रायपुर में 1 प्रकरण दर्ज हैं। इस तरह आरोपी के विरूद्ध कुल 4 प्रांत में 9 मामले घोखाधड़ी के दर्ज हैं। आरोपी ने कुल 26 करोड़ 36 लाख 74 हजार 904 रूपए की धोखाधड़ी की है। आरोपी के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों एवं रकम की संख्या और भी बढ़ सकती है जिसके संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी अनिल राय के विरूद्ध रायपुर के आमानाका के प्रकरण में न्यायालय द्वारा गिरफ्‌तारी वारंट भी जारी किया गया है।

राज्यों में दर्ज मामले
अनिल राय के खिलाफ थाना आमानाका रायपुर में 9 करोड़ 33 लाख 92 हजार 823 रूपए की धोखाधड़ी का केस, थाना पुरानी भिलाई में 37 लाख 37 हजार 307 रूपए की धोखाधड़ी, थाना पुरानी भिलाई में ही 25 लाख 48 हजार 300 रुपए की धोखाधड़ी, थाना एमआईडीसी याकूज औरंगाबाद शहर (महाराष्ट्र) में 6 करोड़ 78 लाख की धोखाधड़ी, थाना सिड़को जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र में 93 लाख 63 हजार 381 रूपए की धोखाधड़ी, थाना कोतवाली पटना बिहार में धोखाधड़ी 3 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी थाना बुद्धा कालोनी पटना बिहार में 3 करोड़ 58 लाख रूपए, थाना बीटा-2 जिला ग्रेटर नोएडा कमिश्नरेट गौतम बुद्धनगर में 65 लाख 63 हजार 328 रूपए और थाना ताल कटोरा लखनउ उत्तरप्रदेश में 80 लाख 69 हजार 765 रूपए की धोखाधड़ी के मामलेदर्ज हैं। आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक भोलासिंह राजपूत, उप निरीक्षक अरुण मरकाम, सहायक उप निरीक्षक प्रमोद सिन्हा, आरक्षक रंगलाल खरे और आरक्षक रोशन चौहान ने अहम भूमिका निभाई।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें