पूज्य राजन महराज के श्रीमुख होगा राम कथा.. जीवन आनंद फाउंडेशन का आयोजन…
भिलाई नगर। इस्पात नगरी भिलाई में 12 से 20 सितंबर तक आईटीआई मैदान जोन 01 खुर्सीपार में भव्य राम कथा का आयोजन किया जा रहा है इसी आयोजन के परिपेक्ष में भूमिपूजन कार्यक्रम 3 सितंबर 2025 दिन बुधवार को सुबह 09 बजे संपन्न होगा आयोजन समिति के प्रमुख विनोद सिंह ने भूमि पूजन के अवसर पर इस्पात नगरी के श्रद्धालु लोगों से भूमि पूजन के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इसे भव्य और सफल बनाएं की अपील की है।
जीवन आनंद फाउंडेशन के शहर के लोकप्रिय पार्षद भिलाई शहर जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि इस्पात नगरी भिलाई में आगामी 12 से 20 सितंबर को पूज्य राजन जी महाराज के श्रीमुख से होने जा रहे भव्य रामकथा में पधारकर अपना जीवन कृतार्थ करें
विनोद सिंह के अनुसार पूज्य राजन जी का इस्पात नगरी भिलाई में प्रथम आगमन हो रहा है।




