हाईवे बना खतरे का खेल: बीजापुर में 5 युवक स्कूटी पर मौत से खेलते नजर आए..

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सड़क पर खतरे से खेलने का एक और मामला सामने आया है। रविवार देर रात पांच युवक एक ही स्कूटी पर सवार होकर बिना हेलमेट हाईवे पर स्टंट करते नजर आए। इनमें से चार युवक स्कूटी की सीट पर बैठे थे और तीन ने मिलकर पांचवें युवक को कंधों पर उठा रखा था। स्कूटी चला रहा युवक इस खतरनाक करतूत को करते हुए पूरी रफ्तार से सड़क पर दौड़ रहा था।

इस नजारे को देखकर राहगीर दंग रह गए। यही नहीं, जब एक राहगीर ने उनका वीडियो बनाया, तो स्कूटी पर बैठे युवक ने कैमरे की ओर अंगूठा दिखाया। लेकिन कुछ ही पल बाद कैमरा देखते ही सभी ने मुंह छिपा लिया और स्पीड बढ़ाकर वहां से फरार हो गए। यह घटना बीजापुर के पुराना पेट्रोल पंप क्षेत्र की बताई जा रही है।

वायरल वीडियो ने खोला मामला

यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पांचों युवक किसी भी तरह की सुरक्षा के बिना जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस हरकत को देखकर राहगीर भी सकते में आ गए। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर जरा सा भी संतुलन बिगड़ जाता तो यह किसी बड़ी दुर्घटना में बदल सकता था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्कूटी पर सवार पांच युवकों में से एक नाबालिग भी शामिल है। नाबालिग का इस तरह से वाहन चलाना और स्टंटबाजी करना सीधे तौर पर कानून का उल्लंघन है।

Exit mobile version