सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) एस के घोषाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में एसएमएस-2 के श्रमवीरों श्री अरुण कुमार भोई, इंजीनियरिंग एसोसिएट (सी.सी.एस. प्रचालन), दशरथ लाल पटेल, इंजीनियरिंग एसोसिएट, (सी.एस. यांत्रिकी), चेतन लाल राणा, जूनियर इंजीनियर, लावरेन्स कुमार मधुकर, इंजीनियरिंग एसोसिएट, (सी.सी.एस. यांत्रिकी), सुनील इंगले, इंजीनियरिंग एसोसिएट (सी.एस. विद्युत), योगेन्द्र कुमार, जूनियर इंजीनियर को माह अप्रैल से मई 2025 के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में श्रमवीरों को बधाई देते हुए कहा कि स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के हमारे समस्त कर्मचारियों को सुरक्षित कार्यप्रणाली पर ध्यान देते हुए ही उत्पादन को जारी रखना है। उन्होंने कहा हमारी पहली प्राथमिकता अपने कर्मचारियों की सुरक्षा है। आप लोगों ने अपनी उत्कृष्ट कार्य संस्कृति से चुनौतियों को अवसर में बदलकर कई कठिन कार्यो को अंजाम दिया है।
कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के रूप में महाप्रबंधक (एस.एम.एस-2) सौरभ जैन, महाप्रबंधक (एस.एम.एस-2) एस.पी. द्विवेदी, महाप्रबंधक (एस.एम.एस-2) बालम सिंह, महाप्रबंधक (एस.एम.एस-2) जी. रविकांत, महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी (एस.एम.एस-2) बी. बाला, महाप्रबंधक (एस.एम.एस-2) दिनेश कुमार अग्रवाल, उप महाप्रबंधक (एस.एम.एस-2) श्री नितिन अग्निहोत्री तथा सहायक महाप्रबंधक (एस.एम.एस-2) एन.पी. टोप्पो एवं संजीव सिंह की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सम्मानित कर्मियों को बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सम्मान कर्मियों को प्रेरित करने का कार्य करते हैं और संगठन के समग्र विकास में सहायक होते हैं।कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी (एच.आर.-स्टील जोन-2) के.डी. बघेल तथा आर.के. ठाकुर द्वारा किया गया।




