स्कूल शिक्षा एवं विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव…छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली…

दुर्ग। स्कूल शिक्षा एवं विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव आज रायपुर स्थित राजभवन में राज्यपाल रामेन डेका एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी की उपस्थिति में, छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

उन्होंने कहा की सपनों को साकार करने की राह में, जनता का विश्वास सबसे बड़ा संबल है।नई दिशा, नए संकल्प के साथछत्तीसगढ़ की सेवा ही मेरा धर्म है।आज जो जिम्मेदारी मुझे छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री के रूप में मिली है, वह आपके विश्वास, आशीर्वाद और नेतृत्व के मार्गदर्शन का परिणाम है।

मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा की इस अवसर पर मैं, विश्व के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृहमंत्री अमित शाह ,राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष जी,राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ,प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह,प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय,तथा सभी राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व का, हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।मैं संकल्प लेता हूँ कि पारदर्शिता, निष्ठा और सेवा भाव के साथ कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ को नई दिशा और नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का निरंतर प्रयास करूँगा।

राजभवन में केबिनेट मंत्री पद का शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री निवास पहुँचे और मुख्य्मंत्री से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किये। इसके पश्चात रायपुर सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में पहुँचे दुर्ग के भाजपा परिवारजन से मुलाक़ात किये।शाम 5 बजे अपने गृहग्राम अहिवारा पहुँचे और पिता बिसरा राम यादव और बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लिए और परिवारजन तथा कार्यकर्त्ताओ से मुलाक़ात किये।

Exit mobile version