स्कूल में घुसे नशेड़ियों का समूह, साइकिल चुराते रंगे हाथ पकड़ाए

दुर्ग। जिले के एक सरकारी स्कूल में साइकिल चोरी का मामला सामने आया है। ग्राम तितुरडीह में शनिवार (13 सितंबर) को 4 अज्ञात लोग नशे में स्कूल कैंपस में घुसे और एक छात्र की साइकिल उठाकर ले गए। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। नशे में होने के कारण साइकिल ले जाते समय चोर लड़खड़ा रहे थे। चोरी की जानकारी मिलते ही छात्रों ने दौड़कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। छात्रों ने बताया कि चोरों ने पैसे भी मांगे थे, नहीं दिया तो साइकिल ले गए। स्कूल के शिक्षक कैलाश बनवासी ने बताया कि शनिवार सुबह पीटी के बाद छात्रों को पांच मिनट के लिए रिलेक्स दिया गया था। इसी दौरान चार संदिग्ध युवक स्कूल कैंपस में पहुंचे।

उन्होंने वहां मौजूद शिक्षकों और छात्रों से कहा कि उनके एक रिश्तेदार का रेलवे ट्रैक पर एक्सीडेंट हो गया है और अंतिम संस्कार के लिए उन्हें कुछ पैसों की जरूरत है। स्पोर्ट्स टीचर ने उन्हें समझाकर बाहर कर दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद वे फिर अंदर आए और मौके का फायदा उठाते हुए एक छात्र की साइकिल उठाकर भाग निकले। छात्रों ने चोरों को साइकिल ले जाते देख हल्ला मचाया और उनके पीछे दौड़ पड़े। नशे की हालत में होने के कारण चोर बार-बार लड़खड़ाते हुए भाग रहे थे। इसी बीच छात्रों ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया। वहीं, चौथा आरोपी मौके से भाग निकला। बताया जा रहा है कि चौथा युवक मानसिक रूप से बीमार है। मोहल्ले का ही रहने वाला है।

Exit mobile version