Sunday, January 18, 2026

सुपेला संडे बाजार पर निगम–पुलिस का सख्त एक्शन, सड़क पर पसरा सामान जब्त…

ट्रैफिक जाम और एम्बुलेंस की आवाजाही में बाधा बनने पर आयुक्त राजीव पाण्डेय स्वयं पहुंचे मैदान में

दुर्ग/भिलाई।
दुर्ग–भिलाई के बहुचर्चित सुपेला संडे बाजार में एक बार फिर बेकाबू होती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नगर निगम भिलाई और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से सख्त कार्रवाई की। रविवार सुबह 8 बजे से घड़ी चौक से गदा चौक तक नगर निगम की टीम ने दुकानों के सामने सड़क पर रखे गए सामान को जब्त किया और दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में सड़क पर पसरा लगाने पर और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई के दौरान नगर निगम आयुक्त राजीव पाण्डेय स्वयं मौके पर मौजूद रहे। उनके नेतृत्व में निगम का तोड़-फोड़ दस्ता सक्रिय रहा, वहीं पुलिस प्रशासन की पूरी टीम सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए सख्ती से तैनात रही।

बताया गया कि एक दिन पहले ही दोनों ओर दुकानों के सामने चूना मार्किंग कर सीमा तय की गई थी और दुकानदारों को उस सीमा के आगे न आने का स्पष्ट नोटिस भी दिया गया था। इसके बावजूद रविवार सुबह कई दुकानदारों ने फिर से सड़क तक दुकानें और पसरा फैला दिया, जिससे ट्रैफिक बाधित हुआ।

एम्बुलेंस तक फंस जाती है जाम में
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, संडे बाजार में सड़क तक पसरा लगने से मेडिकल इमरजेंसी के दौरान एम्बुलेंस को निकलने तक की जगह नहीं मिलती। बीते रविवार को भी ऐसी ही स्थिति सामने आई थी, जिसने प्रशासन को सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर किया।

बार-बार की कार्रवाई, फिर भी नहीं मान रहे व्यापारी
नगर निगम इससे पहले भी कई बार संडे सुपेला बाजार को व्यवस्थित करने का प्रयास कर चुका है, लेकिन कुछ व्यापारी नियमों की अनदेखी करते हुए बार-बार सड़क तक कब्जा कर लेते हैं। अधिकारियों का कहना है कि यदि यही स्थिति बनी रही तो संडे बाजार को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया जा सकता है।

प्रशासन का साफ संदेश
नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर की यातायात व्यवस्था और आम नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी निरंतर और कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें