Thursday, January 15, 2026

सीमा पार मवेशी तस्करी का प्रयास नाकाम — पुलिस ने पिकअप सहित चार मवेशी पकड़ेमवेशी तस्करों पर छुरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई…

एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार – 4 लाख से अधिक का माल जब्त….

राजनांदगांव। मवेशी तस्करी के खिलाफ छुरिया पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में थाना छुरिया पुलिस ने एक महिंद्रा पिकअप वाहन को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जो गौवंश से भरा हुआ बुचड़खाने की ओर जा रहा था। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 09 अक्टूबर 2025 की रात पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश पटेल के नेतृत्व में छुरिया पुलिस ने कार्रवाई की।
टीम ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पार कर रहे एक संदिग्ध पिकअप वाहन को ग्राम भकुर्रा के पास रोका। वाहन चालक ने बचने की कोशिश में वाहन को नाली में फंसा दिया और मौके से भाग निकला, जबकि हेल्पर को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।

पुलिस ने वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 04 नग मवेशी ठूंस-ठूंसकर भरे हुए पाए, जिन्हें क्रूरता पूर्वक बिना चारा-पानी के महाराष्ट्र के ककोड़ी क्षेत्र की ओर बुचड़खाने ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपी संदीप जब्बार मरई (32 वर्ष) निवासी ग्राम ककोड़ी, थाना चिचगढ़, जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वाहन और मवेशियों सहित कुल ₹4,11,000/- का माल जब्त किया है।

फरार वाहन मालिक/चालक एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी है। मामले में थाना छुरिया में धारा 4, 6, 10 छ.ग. कृ.प.परि. अधि. एवं धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया जा रहा है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें