Bhilai। निगम भिलाई द्वारा मुख्य मार्गों पर घूमते आवारा मवेशियों के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इन मवेशियों को नगर निगम टीम द्वारा पकड़कर, कोसा नगर स्थित गौ-शाला में पहुँचाया जा रहा है।
कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय पशुपालकों द्वारा विरोध भी दर्ज किया गया है। निगम प्रशासन ने कहा कि जनहित एवं यातायात सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यह कार्रवाई जारी रहेगी।
साथ ही, सड़कों पर विचरण कर रहे मवेशियों को रात्रि में भी दिखाई दे, इस हेतु पशुओं को रेडीयम बेल्ट भी पहनाया जा रहा है, जिससे सड़क दुर्घटना न हो।
नगर निगम द्वारा मुनादी के माध्यम से स्थानीय पशुपालकों से यह भी अपील की जा रही है कि वे अपने मवेशियों को खुला न छोड़ें एवं उन्हें उचित देखरेख में रखें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पशु अधिनियम एवं नगर निगम अधिनियम के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
वर्तमान में जयन्ती स्टेडियम के पास शिवमहापुराण का आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी मात्रा का अनुमान लगाकर कार्यक्रम स्थल के आसपास घुमंतू पशुओं पर कार्रवाई हेतु आयुक्त द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के महा प्रबन्धक को पत्र लिखा गया है। जिससे आवागमन में कोई व्यवधान न हो, एवं कार्यक्रम सुचारु रूप से संचालित हो सके।
