राजनांदगांव जिले में टेडेसरा के समीप सड़क हादसे में राजनांदगांव जिले के चिकित्सक प्रकाश खूंटे की धर्मपत्नी दीप्ति खूंटे सहित कार में सवार तीन महिलाएं घायल हो गई है जिनका इलाज टोल प्लाजा के समीप आरोग्यं अस्पताल में जारी है घटना रात्रि 8:00 बजे के करीब की बताई जाती है।
मिली जानकारी के अनुसार दीप्ति खूंटे कार में दो अन्य महिलाओं के साथ दुर्ग से राजनांदगांव की ओर जा रही थी कार स्वयं दीप्ति खूंटे चला रही थी की नेशनल हाईवे पर गाय को बचाने के चक्कर में कार रोड डिवाइडर को क्रॉस कर विपरीत दिशा में जा रही ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई कार में सवार तीनों महिलाओं को कार से निकाल कर इलाज के लिए दुर्ग टोल प्लाजा के समीप आरोग्यं अस्पताल पहुंचाया गया है जानकारी मिलते ही डॉ प्रकाश खूंटे भी अस्पताल पहुंच गए हैं तीनों महिलाओं का अस्पताल में इलाज जारी है प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक सड़क पर गाय को देखकर कार चला रही श्रीमती दीप्ति खुंटे गाय को बचाने के चक्कर में रोड डिवाइडर को क्रॉस कर राजनांदगांव से रायपुर जा रहे हैं ट्रक के पिछले हिस्से से कार जा टकराई फिलहाल आरोग्य हॉस्पिटल में कार में सवार तीनों महिलाओं का इलाज जारी है घटना रात्रि 8:00 बजे के करीब की बताई जाती है




