Saturday, January 17, 2026

शोक समाचार

समता कालोनी, इंदिरा नगर चरोदा डी मार्ट के समीप निवासी बीएल खरे की धर्मपत्नी सुशीला खरे 75 वर्ष का 19 सितंबर की सुबह 8 बजे स्पर्श हॉस्पिटल रामनगर सुपेला भिलाई में उपचार के दौरान दुखद निधन हो गया। वे एसीएन न्यूज भिलाई 3 चरोदा कुम्हारी के संवाददाता शैलेन्द्र खरे की माता जी थी। उनका अंतिम संस्कार शनिवार 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे चरोदा मुक्तिधाम में किया जाएगा।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें