Saturday, January 17, 2026

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 12.50 लाख की ठगी — दुर्ग पुलिस ने आरोपी को दबोचा

उमरपोटी निवासी विजय कोसरे गिरफ्तार, मोहन नगर क्षेत्र से पकड़ा गया आरोपी

दुर्ग। थाना पद्मनाभपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चेक के माध्यम से रकम लेकर फरारी काटी थी।

मामले का पूरा विवरण —

प्रार्थी गोवर्धन साहू, निवासी हनोदा, ने थाना पद्मनाभपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि विजय कोसरे नामक व्यक्ति ने खुद को ट्रेडिंग कंपनी से जुड़ा बताते हुए निवेश (इन्वेस्टमेंट) का झांसा दिया।
आरोपी ने 06 नवंबर 2023 से 03 अप्रैल 2024 के बीच चेक के माध्यम से कुल ₹12 लाख 50 हजार की राशि ली और बाद में राशि न लौटाते हुए संपर्क तोड़ लिया।

शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

इस तरह पकड़ा गया आरोपी —

पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपी के ग्राम उमरपोटी और आसपास क्षेत्रों में लगातार पतासाजी अभियान चलाया।
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी रूआबंधा क्षेत्र में किराये के मकान में छिपा हुआ है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मोहन नगर क्षेत्र में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद विजय कुमार कोसरे (उम्र 39 वर्ष, निवासी उतई, जिला दुर्ग) को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

पुलिस की अपील —

आम नागरिक निवेश या शेयर ट्रेडिंग जैसी योजनाओं में पैसा लगाने से पहले पूरी जानकारी हासिल करें।
किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को पैसे देने से पहले उसकी पहचान और कंपनी की वैधता की पुष्टि करें।

थाना पद्मनाभपुर पुलिस की तत्पर कार्रवाई से ठगी का यह मामला सुलझा, जिससे अन्य निवेशकों को सतर्क रहने की सीख मिलती है।
पुलिस ने कहा है कि ऐसे आर्थिक अपराधों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और किसी भी धोखाधड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें