शूरवीर राजा गुरु बालक दास जयंती पर नदीम मेमन के नेतृत्व में जयस्तंभ चौक पर प्रसादी वितरण किया

खैरागढ़। शूरवीर राजा गुरु बालक दास जयंती पर जयस्तंभ चौक में जिला युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि नदीम मेमन के नेतृत्व में प्रसादी वितरण कर, उनके आदर्शों को याद किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश असंगठित क्षेत्र केसीजी के जिला अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि यतेंद्रजीत सिंह “छोटू”,सूरज महिलकर,नजीम सोलंकी,शिवम यादव,जावेद खान, इजहार खान, हिमांशु वर्मा,राजू सिंह, एहतेशाम खान, सुहैल खान “रानू” सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।

Exit mobile version