Thursday, January 15, 2026

शिव तांडव की प्रस्तुति देकर अद्रिजा ने जीता प्रथम पुरस्कार

इंटरनेशनल कल्चरल हार्मनी “देश राग” में अपनी शानदार प्रस्तुति से सबका दिल जीता

भिलाई नगर। नृत्यधाम कला समिति द्वारा 4 से 12 अक्टूबर तक एसएनजी भिलाई में चल रहे इंटरनेशनल कल्चरल हार्मनी “देश राग” में एक बार फिर से शंकरा विद्यालय की नन्ही छात्रा अद्रिजा दत्ता ने प्रथम पुरस्कार जीता है। अद्रिजा ने सब जूनियर ग्रुप के सेमी क्लासिकल कैटेगरी में “शिव तांडव” की प्रस्तुति देकर पालकों और आयोजकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अद्रिजा ने पिछले वर्ष भी इस कॉम्पटीशन में प्रथम पुरस्कार जीता था।

6 वर्ष की नन्ही बालिका अद्रिजा ने अपने नृत्य कौशल से अपनी अलग पहचान बनानी शुरु कर दी है। गुरु अन्वेषा भाटिया के डांस एकेडमी की छात्रा अद्रिजा ने पिछले दो वर्षों में कई कॉम्पटीशन में भाग लिया और प्राइज जीता । गुरु अन्वेषा भाटिया “सोनी टीवी” में आने वाले सुपर डांसर कॉम्पटीशन की प्रतिभागी रह चुकी हैं। उनके ही निर्देशन में अद्रिजा लगातार पुरस्कार जीत रही है। पिछले वर्ष आयोजित “हुनर” भिलाई में अद्रिजा को प्रथम पुरस्कार के रूप में 11000 रुपए की राशि मिली।

इसी तरह केपीएस में आयोजित प्रज्ञोत्सव के दो कैटेगरी में उसने प्रथम पुरस्कार और एक में द्वितीय पुरस्कार जीता। राजनांदगांव में आयोजित कौशिकी कार्यक्रम में भी अद्रिजा ने प्रथम पुरस्कार जीता। अद्रिजा की माता काजल सिंह और पिता देवदुती दत्ता ने अपनी बच्ची की इस सफलता पर हर्ष जताया है । श्री शंकरा विद्यालय के प्राचार्य ने भी अद्रिजा की इस सफलता पर उसे बधाई और अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें