शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका सपना और राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त प्रेरणा को दिया गया सम्मान

दुर्ग। श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप और सकल दिगंबर जैन बड़ा मंदिर पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में आज दुर्ग नगर गौरव दुर्लभमति माताजी संग 5 सितंबर शिक्षक दिवस के इस दिवस पर सकल जैन समाज की उपस्थिति में श्री जैन सोशल ग्रुप ने जिले की एकमात्र राष्ट्रपति पुरस्कार पुरस्कृत विज्ञान शिक्षिका सपना सोनी विज्ञानऔर छात्र राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित प्रेरणा साहू का सम्मान किया।

आज शिक्षक दिवस के इस सम्मानजनक कार्यक्रम में समाज के कैलाश बाकलीवाल, महावीर गंगवाल,ज्ञानचंद पाटनी ,संदीप जैन महेंद्र पाटनी,संजय बोहरा,राजेश सेठी मनीष बड़जात्या, मीना पाटनी,अनीता बागलीवाल,रंजू बढ़जाते उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनीता संजय बोहरा ने किया इस अवसर पर आपने बताया कि सोनी मैडम को यह सर्वोच्च पुरस्कार उनके विज्ञान के क्षेत्र में हिंदी मीडियम के बच्चों को मॉडल चलित के माध्यम से पढ़ना और अध्ययन करने के कारण प्राप्त हुआ।

सर्वप्रथम सम्मानित शिक्षक और छात्रदुर्ग नगर गौरव माताजी को श्रीफल चढ़कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर माताजी ने शिक्षिका को आशीर्वाद वचन स्वरूप उन्हें अहिंसा का प्रचार प्रसार,,जीव दया के क्षेत्र में कार्य और हमारे संस्कार और संस्कृति से जोड़ने के लिए बच्चों को शिक्षा के साथ धर्म शिक्षा देने की बात रखी।माताजी ने बताया की हमारा जैन धर्म अहिंसा पर विश्वास करता है। हिंसा नहीं करना है और हमें सत्य के मार्ग पर चलकर बच्चों का भविष्य आप शिक्षकों और सामाजिक बुराइयों से बच्चों को दूर रखना है।

इस अवसर पर सकल जैन समाज उपस्थित होकर शिक्षक और छात्र को बधाई दे।

Exit mobile version